Ad
हमें पता है मुख्य सितारों को WWE से कितना लगाव है, लेकिन WWE के दर्शक जॉन स्टीवर्ट को इतना पसंद नहीं करते। पिछले साल उन्होंने समरस्लैम में दखल दिया था जिसकी वजह से जॉन सीना को उनका 16 वां ख़िताब गवांना पड़ा था। इस साल उनके कारण द क्लब को उनका टैग टीम चैंपियनशिप का ख़िताब नहीं मिला। मुझे लगता है कि द क्लब एक नई टीम है और टैग टीम चैंपियन बनकर वें अच्छी शुरुआत करते। इसलिए जॉन स्टीवर्ट को WWE से दूर रखिये।
Edited by Staff Editor