Ad
लैसनर और ऑर्टन के खून खराबे के बाद दर्शक "गोल्डबर्ग" की चैंट करने लगे। लेकिन वें नहीं आएं। ना ही कोई वयात आया। जहाँ पर जॉन स्टीवर्ट आ जाएं, उस शो को तो फीका पड़ना ही था।
अंत में: समरस्लैम के शो में कुछ अच्छी बातें थी और कुछ ख़राब बातें भी थी। मेरे ख्याल से जॉन सीना बनाम ऐजे स्टाइल्स के मैच की ऊपर किया जाता तो और अच्छा होता। इस शो को हम 6.5/10, अंक देते है, वो भी केवल लाना के कारण।
लेखक: रिजीजू डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor