बेली के डैब्यू ने सबको खुशी दी, वहीं फिन बैलर द्वारा खिताब छोड़ने से सबको दुख हुआ
Advertisement
लगातार तीसरी रात तक न्यूयॉर्क का बार्कलेज स्टेडियम "समझदार" दर्शकों से भरा था। उन्होंने सबके सामने अपनी बात रखी ऐसा करते हुए वें क्रूर हुए तो कभी सामनेवाले को ग़ुस्सा दिलाया।
हाल ही के दिनों में मंडे नाईट रॉ का स्तर इतना गिर गया है कि ये शो उसके मुकाबले ठीक-ठाक था। यहाँ पर कुछ अच्छी बातें थी, तो वहीँ कुछ ख़राब बातें भी थी। हम यहाँ पर 22 अगस्त के मंडे नाईट रॉ पर चर्चा करते हैं।
अच्छी चीज़ें1: बेली ने मुख्य रॉस्टर में शानदार एंट्री की
NXT से बेली ने नम आंखों से विदाई ली। जाते हुए उन्होंने शार्लेट को गले लगाया। शार्लेट ही अगले रात समरस्लैम में NXT विमेंस चैंपियन बनी।
ऱॉ में बेली ने कमाल का डेब्यू किया और जिस शो को दर्शक झेल रहे थे, उसमें उन्होंने जान फूंकी। डैना ब्रूक के साथ भी उनका मुकाबला अच्छा हुआ। हमे अब शार्लेट और बेली के फिउड का इंतज़ार है।