WWE Raw, 22 अगस्त 2016: अच्छे और बुरी बातें

bayley4-1471929058-800

लगातार तीसरी रात तक न्यूयॉर्क का बार्कलेज स्टेडियम "समझदार" दर्शकों से भरा था। उन्होंने सबके सामने अपनी बात रखी ऐसा करते हुए वें क्रूर हुए तो कभी सामनेवाले को ग़ुस्सा दिलाया। हाल ही के दिनों में मंडे नाईट रॉ का स्तर इतना गिर गया है कि ये शो उसके मुकाबले ठीक-ठाक था। यहाँ पर कुछ अच्छी बातें थी, तो वहीँ कुछ ख़राब बातें भी थी। हम यहाँ पर 22 अगस्त के मंडे नाईट रॉ पर चर्चा करते हैं। अच्छी चीज़ें 1: बेली ने मुख्य रॉस्टर में शानदार एंट्री की NXT से बेली ने नम आंखों से विदाई ली। जाते हुए उन्होंने शार्लेट को गले लगाया। शार्लेट ही अगले रात समरस्लैम में NXT विमेंस चैंपियन बनी। ऱॉ में बेली ने कमाल का डेब्यू किया और जिस शो को दर्शक झेल रहे थे, उसमें उन्होंने जान फूंकी। डैना ब्रूक के साथ भी उनका मुकाबला अच्छा हुआ। हमे अब शार्लेट और बेली के फिउड का इंतज़ार है। 2: ज्यादातर मैचों का एक उद्देश्य था ko5-1471928951-800 शो की शुरुआत में चोटिल फिन बैलर ने अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ दिया। इसलिए रॉ में एक टूर्नामेंट हुआ, जिसका हर मैच अहम था और उसका एक मकसद था। सिजेरो और शेमस के बीच हुए "बेस्ट ऑफ़ 7" सीरीज से तो अच्छा ही था। स्टोरीलाइन सही ढंग से आगे बढ़ रही थी और मैचों के पीछे का उद्देश्य पता चल रहा था। 3: जॉनी नॉकआउट strowman1-1471929093-800 ये साल 2016 है और आज के दौर में पहले के दौर के मुकाबले समलैंगिकता और खुल कर बात होती है और इसे अपनाया भी जा चूका है। लेकिन यहाँ और हंसी की बात ये है कि WWE का जॉबर जॉनी नॉकआउट, ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ रिंग में इसलिये गया क्योंकि उसे बड़े, पसीने से लतपथ लोग पसंद है। जब हमें मालूम हुआ की WWE गे और लेस्बियन पर आधारित स्टोरीलाइन बना रही है, तो हमने इसके बारे में बिल्कुल कल्पना नहीं की थी। यहाँ पर उनसे गलती हो गयी।इसके अलावा दर्शकों से "डिलीट, डिलीट मैकमैहन" जैसी चैंट सुनाई देने लगी। 4: डडली बॉय्ज़ का रिटायरमेंट सेगमेंट भावुक था dudley-1471929198-800 एक लम्बे और शानदार करियर के बाद डडली बोयज़ ने केवल रिंग में सन्यास नहीं लिया, बल्कि उन्होंने अपनी विरासत द क्लब को सौंप दी। द क्लब ने सन्यास ले रहे डिवॉन डडली को टेबल पर पटका, जिससे उन्हें दर्शकों की नफरत का सामना करना पड़ा। इन्हें जल्द ही हॉल ऑफ़ फेम में जगह मिलेगी और उनके लिए तो मैं खड़े होकर ताली बजाऊंगा। ख़राब चीज़ें 1: एंजो और कैस की जोड़ी टूट गयी? enzo-cass-1471925750-800 जेरिको के खिलाफ मैच के दौरान जब एंजो ने पिन सहन कर लिया, तब मुझे अंदेशा हो गया कि ऐसा कुछ ज़रूर होगा। हम किसे बेवकूफ बना रहे हैं। पहले दिन से हमे इसकी उम्मीद थी। बिग कैस के शरीर को देखकर विंस मैकमैहन उन्हें सिंगल्स मुकाबले में बढ़ावा देना चाहते होंगे। मुझे लगता है इसके लिए जल्दबाज़ी हुई है और इसे दर्शकों की ओर से तगड़ा झटका मिलेगा। अभी ऐसे कई काम है जिन्हें ये टैग टीम पूरा कर सकती है। हम बस उम्मीद करेंगे की अगले हफ्ते के शो में बिग कैस को चैंपियन न बना दिया जाये। 2: टाइटस ओ'नील और बॉब बैकलन का सेगमेंट titus-oneil-1471926094-800 सीधा मुद्दे पर आते हैं। शेमस और सिजेरो को टीवी पर आने के लिये समय नहीं दिया जा रहा और टाइटस ओ'नील को ढेर सारा समय दिया जा रहा है। उनका प्रोमो ढीला रहा और दर्शकों ने भी उनके सेगमेंट में कोई रूचि नहीं दिखाई। इस नुकसान की भरपाई तो बॉब बैकलन भी नहीं कर पाएं। लेकिन अंत में उनका फिनिशर-क्लेश ऑफ़ टाइटस शायद अच्छा हो। 3: सुपरमैन रेन्स की वापसी roman-1471926372-800 शायद ही कोई टॉप सुपरस्टार हो, जिससे दर्शकों ने इतनी नफरत की हो। WWE की वैलनेस पालिसी भंग करने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। अब जब उनकी वापसी हुई है तो उन्हें मिडकार्ड में रखा गया है, जो की उनके लिए सही जगह है। लेकिन ऐसा लगता है कि विंस मैकमैहन का पसंदीदा रैसलर अपने पुराने रंग में रंग चूका है। क्रिस जेरिको और केविन ओवन्स दोनों मिलकर भी रेन्स को नहीं रोक पाएं। उम्मीद करते हैं कि विंस मैकमैहन ने सबक सीख लिया है और अगले हफ्ते उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन न बना दें। 4: फिन बैलर ने अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप ख़िताब छोड़ दिया finn-balor-1471926970-800 जॉन सीना की नाम तोड़कर, स्टिंग का करियर खत्म कर के और अपनी खुद की ACL/MCL घायल कर के सैथ रॉलिन्स की बुक्कल बोम्ब ने फिन बैलर के कंधे को चोटिल कर दिया है। क्या इस मूव पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है? चाहे कुछ भी हो, आज फिन बैलर ने अपना ख़िताब छोड़ दिया और छह महीने के लिए बाहर हो गए। ये शर्म की बात है। lana-1471929625-800 नतीजा: इस रॉ को 10 में से 6 या 7 अंक मिलने चाहिए। बेली सेगमेंट के अलावा हमे यहाँ पर कोई और चीज़ रोमांचक नहीं लगी। अब हम लगातार चौथे दिन की रेसलिंग की ओर बढ़ रहे हैं और आनेवाले स्मैकडाउन से अच्छी उम्मीद करते हैं। लेखक: रिज्जू दासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी