SmackDown को हुआ Money in the Bank से पहले फायदा

Ankit

WWE स्मैकडाउन को हमेशा से काफी कम व्यूअरशिप मिलती आ रही है। पिछले हफ्ते भी ब्लू ब्रांड अपने फैंस को अच्छे मैच देने में सफल नहीं हो पाया। हालांकि इस हफ्ते की स्मैकडाउन ने काफी अच्छा काम किया। मनी इन द बैंक से पहले ब्लू ब्रांड ने थोड़ा सुधार किया। इस हफ्ते मेन इवेंट में 10 विमेंस टैग टीम मैच देखने को मिला। इसी मैच की बदौलत स्मैकडाउन को फायदा हुआ। इस हफ्ते स्मैकडाउन को 2.183 मिलियन व्यूअर्स मिले। जो पिछले हफ्ते से 2.1 % ज्यादा है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन को 2.138 मिलियन व्यूअर्स मिले थे। स्मैकडाउन लाइव के पास अच्छे सुपरस्टार्स है लेकिन फिर भी हमेशा रॉ ब्लू ब्रांड से आगे रहता है। पिछले हफ्ते भी रेंड ब्रांड को फायदा हुआ था,जबकि स्मैकडाउन को नुकसान से गुजरना पड़ा। मनी इन द बैंक से पहले स्मैकडाउन के हॉम शो में शिंस्के नाकामुरा और जैफ हार्डी का मैच हुआ, जबकि चैंपियन एजे स्टइाइल्स का इंटरव्यू देखने को मिला। वहीं स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन और शेल्टन बेंजामिन का मैच हुआ। जिसको ब्रायन ने बेहतर अंदाज में जीत लिया । वहीं मिज ने स्पेशल गेस्ट की भूमिका अदा की। मिज ने इस रोल को रुसेव और समोआ जो के मैच में निभाया, हालांकि मैच तो रुसेव ने जीत लिया। मुकाबले के बाद मिज ने रुसेव को मारा और लैडर लेकर ऊपर से ब्रीफकेस निकाला। मिज ने इस ब्रीफकेस को कमेंट्री टेबल पर दिया था लेकिन उसमें कॉन्ट्रैक्ट की जगह न्यू डे के रखे पैन कैक्स निकले। मेन इवेंट में 10 विमेंस टैग मैच हुआ जिसको शार्लेट, असुका,बैली लिंच, लाना और नेओमी ने आइकोनिक्स, सोन्या डेविल -मैंडी रोज और कार्मेला को मात दी। इसी के साथ स्मैकडाउन का एपिसोड खत्म हुआ। खैर, अब मनी इन द बैंक से पहले स्मैकडाउन ने लय पकड़ ली है, देखनमा होगा कि क्या स्मैकडाउन का कोई सुपरस्टार मनी इन द बैंक लैडर मैच को जीत पाता है या नहीं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications