WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने अपने लेटेस्ट पोडकास्ट द रॉस रिपोर्ट में कहा कि ब्रॉक लेसनर के लिए अच्छी प्रतिद्वंदी ढूंढने के लिए WWE को बाहर के प्रमोशन की ओर देखना चाहिए। रैसलिंग इंक डॉट कॉम के मुताबिक रिंग ऑफ ऑनर के माइकल इल्गिन औऱ मूस ब्रॉक लैसनर के अच्छे प्रतिद्वंदी होंगे। मूस एक एथलैटिक रैसलर है। जिस तरह की मूस की कद काठी है, उसको देखते हुए वो ब्रॉक लैसनर के काफी अच्छी प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। जिम रॉस का मानना है कि WWE को ऐसे चेहरों की तलाश करनी चाहिए जो ब्रॉक लैसनर जैसे रैसलर का फेस टू फेस सामना कर सके। उन्होंने कहा कि पू्र्व WWE वर्ल्ड चैंपियन मिक फोले को अंडरटेकर के खिलाफ लड़ने के लिए WWE में साइन किया गया था। "ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है। ऐसा पहले भी हुआ है। WWE ने ऐसे ही मिक फोले को हायर किया था। उस समय अंडरटेकर के लिए प्रतिद्वंदी चाहिए था"। अभी ब्रॉक लेसनर रॉ और स्मैकडाउन में नहीं दिखे हैं। वो अगले महीने लाइव इवेंट के दौरान नजर आ सकते हैं। लैसनर समरस्लैम से पहले टीवी पर नजर आएंगे।