WWE दिग्गज से बदतमीजी करना 32 साल के Superstar को पड़ा भारी, कंपनी ने सस्पेंड कर उठाया बड़ा कदम

Pankaj
WWE NXT Vengeance Day के बाद हुआ बवाल
WWE NXT Vengeance Day के बाद हुआ बवाल

Grayson Waller: WWE NXT Vengeance Day 2023 का सफल समापन हो गया। अब बड़ी खबर सामने आ रही है। WWE सुपरस्टार ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) को कंपनी ने एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया है। इवेंट के बाद पोस्ट-शो मीडिया कॉल में शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) के खिलाफ वॉलर का गलत एक्शन देखने को मिला था। इस वजह से ही उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

Ad

दरअसल इस इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर और ग्रेसन वॉलर के बीच WWE NXT चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच हुआ था। इस मैच में वॉलर की हार हुई थी। इस वजह से वो गुस्से में थे। पोस्ट-शो मीडिया कॉल के दौरान ये गुस्सा उन्होंने शॉन माइकल्स के ऊपर निकाला।

माइकल्स किसी सवाल का जवाब दे रहे थे और इस पर वॉलर ने दखलअंदाजी कर दी। वॉलर ने कहा कि शॉन का गाय बनने के लिए उन्हें क्या करना पड़ेगा। वॉलर ने कहा कि शॉन उनके फैन नहीं है। एक तरह से कहा जाए तो वॉलर ने माइकल्स के साथ बदतमीजी की। इसके बाद वॉलर को परफॉर्मेंस सेंटर ट्रेनर मैट ब्लूम ने कमरे से बाहर किया। ये देखकर सभी हैरान रह गए थे। कंपनी ने भी बड़ा कदम उठाते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया। वॉलर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया बाद में दी।

Ad
Ad

WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर और ग्रेसन वॉलर ने दिया शानदार मैच

वैसे ब्रॉन ब्रेकर और ग्रेसन वॉलर ने इस बार फैंस को अच्छा मैच दिया। दोनों ने कुछ तगड़े मूव्स एक-दूसरे के ऊपर लगाए। ये देखकर फैंस भी खुश हो गए थे। मैच की शुरूआत में वॉलर भारी पड़े थे। हालांकि अंत में वो थोड़ा थक गए थे। इसका फायदा ब्रेकर ने उठाया और लगातार दो स्पीयर मारकर मैच जीत लिया।

वॉलर का गु्स्सा इस बार उनके ऊपर ही भारी पड़ गया। शॉन माइकल्स का WWE में बहुत बड़ा नाम हैं। NXT की खास जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। NXT टैलेंट्स के साथ वो शानदार काम कर रहे हैं। WWE ने भी वॉलर के प्रति कड़ा एक्शन दिखाया। आगे से शायद कोई भी रेसलर इस तरह का काम करने से पहले जरूर सोचेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications