WWE ने ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के लिए समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच का ऐलान किया है, लेकिन पीपीवी में यह सिर्फ इकलौता फ्रेश मैच हो सकता है। Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में हुए मैचों का रीमैच देखने को मिल सकता है।
- 4 जून को हुए एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में हुए मैचों की लिस्ट यह रही:
- प्री शो: कलिस्टो ने अपोलो क्रूज को हराया
- द मिज ने आईसी चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ को हराया
- एलेक्सा ब्लिस ने बेली के खिलाफ रॉ विमेन्स टाइटल को डिफ़ेंड किया
- सिजेरो और शेमस ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हार्डी ब्रदर्स को हराया
- नेविल ने ऑस्टिन एरीज के खिलाफ क्रूजरवेट टाइटल को डिफ़ेंड किया
- समोआ जो फैटल 5 वे मैच में फिन बैलर, सैथ रॉलिंस, ब्रे वायट और रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने
फैटल 5 वे मैच में जो और बाकी शामिल सुपरस्टार्स को छोड़कर ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ज़्यादातर मैच एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के रीमैच ही होंगे। अबतक एक्सट्रीम रूल्स के बाद सिर्फ एक ही शो हुआ है और उसमें कोई भी नई स्टोरीलाइन देखने को नहीं मिली। रॉ को देखने के बाद ऐसा ही लग रहा है कि एक्सट्रीम रूल्स वाले मैच ही एक बार फिर देखने को मिलेंगे। अफवाहों के मुताबिक मैट के नए बच्चे के जन्म के कारण हार्डी का शो में नज़र आना मुश्किल है और इसी वजह से वो सिजेरो और शेमस को चैलेंज नहीं करेंगे। ब्लिस ने बेली को हराया और शायद वो नाया जैक्स या फिर मिकी जेम्स के साथ फिउड में सकती हैं। एकिन कंपनी बेली को एक जीत दिलाना चाहेंगी। एरीज चोट से उबरने के लिए कुछ समय के लिए बाहर है, तो नेविल के साथ उनका रीमैच मुश्किल ही नज़र आ रहा है। एक नया मैच जो पीपीवी में देखने को मिल सकता है, वो ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस के बीच देखने को मिल सकता है।