WWE ने ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के लिए समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच का ऐलान किया है, लेकिन पीपीवी में यह सिर्फ इकलौता फ्रेश मैच हो सकता है। Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में हुए मैचों का रीमैच देखने को मिल सकता है।
- 4 जून को हुए एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में हुए मैचों की लिस्ट यह रही:
- प्री शो: कलिस्टो ने अपोलो क्रूज को हराया
- द मिज ने आईसी चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ को हराया
- एलेक्सा ब्लिस ने बेली के खिलाफ रॉ विमेन्स टाइटल को डिफ़ेंड किया
- सिजेरो और शेमस ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हार्डी ब्रदर्स को हराया
- नेविल ने ऑस्टिन एरीज के खिलाफ क्रूजरवेट टाइटल को डिफ़ेंड किया
- समोआ जो फैटल 5 वे मैच में फिन बैलर, सैथ रॉलिंस, ब्रे वायट और रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने
Published 09 Jun 2017, 17:01 IST