वीडियो: जब हरभजन सिंह ने खली के स्टूडेंट को एक ही वार में किया पस्त

क्रिकेट की दुनिया में हरभजन सिंह को आपने बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में नचाते हुए देखा होगा। लेकिन आप में से ये कम ही लोग जानते होंगे की वो रैसलिंग भी करते है। हालांकि ये चौंकाने वाली बात है लेकिन ये सच है। हरभजन सिंह क्रिकेट के अलावा कुस्ती भी अच्छी करते है।भज्जी ने लोगों को उस समय हैरान कर दिया जब वह द ग्रेट खली के स्टूडेंट से भिड़ गए थे। पंजाब के जालंधर में गांव कंगनीवाल स्थित सीडब्ल्यूई एकेडमी में भारतीय ऑफ स्पिनर कुस्ती का मुकाबला देखने गए थे। खली भी वहां मौजूद थे। मुकाबला ख़त्म होने के बाद खली के एक शिष्य ने हरभजन के साथ दो-दो हाथ करने की इच्छा ज़ाहिर की। भज्जी ने भी चुनौती को स्वीकार किया। अपने कुस्ती के टैलेंट का जबरदस्त परिचय देते हुए भज्जी ने एक ही वार में विरोधी रेसलर को बाहर का रास्ता दिखा दिया। स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों ने भज्जी का तालियों से अभिवादन किया। इस मौके पर खली ने भज्जी को गदा देकर सम्मानित भी किया था। हालांकि इसके बाद हरभजन सिंह ने खली से लड़ने को मना कर दिया था। उनका कहना था कि खली का ढाई नहीं बल्कि चालीस किलो का हाथ है। इसलिए में उनके साथ पंगा नहीं लूंगा।

youtube-cover