WWE के पूर्व चैंपियन द ग्रेट खली के स्टूडेंट दिनेश कुमार को WWE ने किया साइन

हमने पिछले हफ्ते आपको बताया था कि द ग्रेट खली के के छात्रों में से एक कविता दलाल उर्फ हार्ड केडी के दुबई में परीक्षण के लिए जाने के बाद उनके WWE के साथ साइन करने की कगार पर था। हालांकि कविता दलाल की WWE के साथ स्थिति पर हमारे पास कोई अपडेट नहीं हैं, लेकिन हमारे पास इसके अलावा खली के एक और छात्र दिनेश कुमार के WWE के साथ साइन करने की ख़बर आई है। बता दें कि WWE ने हाल ही में दुबई में हुए टाईआउट्स (ट्रायल) की वीडियो पोस्ट की, जिसमें भारत के रैसलर दिनेश कुमार को रिंग में लगातार 40 रोल करते हुए देखा जा सकता है। 20 साल के दिनेश हरियाणा से अभी बीएसी के तीसरे वर्ष के छात्र है और वह WWE के और खली के लंबे समय से फैन है और खली उन्हें पिछले तीन साल से प्रो-रैसलिंग में प्रशिक्षण दे रहे हैं । अभी तक ऐसा लगता है कि दिनेश अपने स्किल्स को सुधारने के लिए WWE के वर्ल्ड क्लास परफॉर्मेस सेंटर की और जा रहे हैं। WWE वर्तमान में भारत के रैसलर को पुश देकर भारत में WWE को बढ़ावा देने पर जोर दे रहा है।

youtube-cover

दिनेश कुमार ने इतनी चुस्ती-फुर्ती का प्रदर्शन पूर्व WWE सुपरस्टार और0 परफॉर्मेंस सेंटर के हेड ट्रेनर मैट ब्लूम की निगरानी में किया। हालांकि वर्तमान में WWE के टैलेंट को देखते हुए अभी भी एक मौंका है कि शायद दिनेश कुमार भविष्य में WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा न बने। हालांकि दिनेश की कहानी एक प्रेरित करने वाले मेहनती लड़के की तरह है। हम दिनेश कुमार के अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते है। लेखक: प्रत्याय घोष, अनुवादक अंकित कुमार