WWE द्वारा दुबई में कराए गए ट्रायल में द खली के शिष्य का शानदार कारनामा

WWE ने हाल ही में दुबई में हुए टाईआउट्स (ट्रायल) की वीडियो पोस्ट की, जिसमें भारत के रैसलर दिनेश कुमार को रिंग में लगातार 40 रोल करते हुए देखा जा सकता है। दिनेश कुमार पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन द ग्रेट खली के शिष्य हैं। द खली (दलीप सिंह राणा) जालंधर स्थित अपनी एकेडमी (कॉन्टिनेंटल रैसलिंग एंटरटेनमेंट) में रैसलरों को प्रोफेशनल रैसलिंग से जुड़ी बारीकियां सिखाते हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दिनेश कुमार रिंग में एक साथ लगातार 40 बेबी रोल्स कर रहे हैं। दिनेश कुमार ने इतनी चुस्ती-फुर्ति का प्रदर्शन पूर्व WWE सुपरस्टार और WWE परफॉर्मेंस सैंटर के हेड ट्रेनर मैट ब्लूम की निगरानी में किया।

youtube-cover

कुमार जब रिंग में रोल्स कर रह थे तो रिंग के बाहर खड़े दूसरे भारतीय रैसलर उन्हें "चल, दिनेश" कहकर उत्साह बढ़ा रहे थे। WWE ने मध्य एशिया और इंडिया में अपना कारोबार और वहां से नए टैलेंट्स को लाने के लिए ट्रायल का आयोजन किया। WWE में टैलेंट डेवलपमेंट के वाइस प्रेसीडेंट कैनयन केमन ने बताया कि कंपनी ने ट्रायन के लिए दुबई को इसलिए चुना क्योंकि ये दुनिया की एक बहुत ही विविधता भरी जगह है। द खली WWE में चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय रैसलर थे, हालांकि उनकी रिंग के अंदर काबिलियत को लेकर हमेशा सवालिया निशान रहा है। खली ने जिस तरह से अपनी एकेडमी में दिनेश कुमार की तैयारी करवाई है, वो काबिले तारीफ है। इसके लिए द ग्रेट खली तारीफ के हकदार हैं। WWE द्वारा कराए गए ट्रायल में भारत के कुछ और रैसलरों ने हिस्सा लिया है। हाल ही में भारतीय मूल के जिंदर महल WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने हैं और बॉलीवुड बॉयज़ ने भी स्मैकडाउन में डैब्यू किया है। इन सब बातों को देखकर कहा जा सकता है कि WWE भारत और मध्य एशिया में कंपनी को ज्यादा से ज्यादा फैलाना चाहता है। आपको बता दें कि अमेरिका, कनाडा के बाद WWE के लिए भारत बहुत बड़ी मार्केट है।