WWE: Great North Wrestling के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट जैक किलबी (Jack Kilby) ने हाल ही में कार्लिटो (Carlito) के WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की बात कंफर्म की। बता दें, कार्लिटो पिछले कुछ सालों से बड़े इवेंट्स में समय-समय पर नज़र आते रहे हैं। कार्लिटो Backlash 2023 में वापसी करके बैड बनी (Bad Bunny) को डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के खिलाफ मैच में मदद करते हुए दिखाई दिए थे।
Cafe de Rene को दिए इंटरव्यू में जैक किलबी ने खुलासा किया कि कार्लिटो को एक GNW शो के लिए बुक किया गया था लेकिन कार्लिटो के WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद इसे कैंसिल करना पड़ा। जैक किलबी ने कहा-
"कार्लिटो को Backlash में फैंस से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद कई इंडीपेंडेट रेसलिंग कंपनियां उनके साथ काम करना चाहती थी। हमने उन्हें 15 सिंतबर को होने जा रहे शो का हिस्सा बनाने की तैयारी कर ली थी लेकिन दुर्भाग्यवश उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया। वो इस इवेंट में एक हाई-प्रोफाइल मैच का हिस्सा होने वाले थे।"
उन्होंने आगे कहा-
"कार्लिटो ने कहा कि वो भविष्य में Great North Wrestling के लिए काम करना चाहेंगे। कार्लिटो ने यह भी कहा कि अगर वो शो से नाम वापस नहीं लेते हैं तो यह कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन होगा, सभी यह अच्छी तरह समझते हैं। उनके लिए दिल में कोई बुरी भावना नहीं है। उन्होंने हमें पर्याप्त नोटिस दिया था।"
कार्लिटो ने WWE में वापसी को लेकर की बात
कार्लिटो ने साल 2003 में WWE जॉइन करने के बाद 7 सालों तक इस रेसलिंग कंपनी में परफॉर्म किया था। इस दौरान कार्लिटो आईसी टाइटल, यूएस चैंपियनशिप, WWE टैग टीम टाइटल और वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे थे। इसके बाद उन्हें साल 2010 में रिलीज कर दिया गया था।
Attitude Era को दिए हालिया इंटरव्यू में कार्लिटो ने WWE में वापसी के बारे में बात करते हुए कहा-
"यह मेरे हाथ में नहीं है। ऐसा वही लोग (WWE) संभव कर सकते हैं। मैं कुछ करने को इच्छुक हूं, लेकिन जैसा मैंने कहा कि सबकुछ उनकी मर्जी पर है। यह फैसला उन्हें लेना है।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।