27 अप्रैल को होने वाले ऐतिहासिक 50 मैन बैटल रॉयल को लेकर बेहद अहम जानकारी सामने आई है। PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार इस खास मैच के लिए क्रिस जैरिको और द अंडरटेकर भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि डैडमैन रॉयल रंबल मैच में हिस्सा नहीं होंगे, बल्कि वो सिर्फ इसे हाइप करने के लिए वहां मौजूद रहेंगे।
WWE ने साऊदी अरब के खेल विभाग के साथ पार्टनरशिप कर एक बड़े इवेंट का एलान किया है। 27 अप्रैल को साऊदी अरब के जेद्दाह शहर के किंग अबदुल्ला स्पोर्ट्स सिटी में Greatest Royal Rumble इवेंट का आयोजन किया जाएगा। पहली बार ऐसा होगा कि जब किसी रॉयल रम्बल मैच में 50 रैसलर हिस्सा लेंगे।
इस ऐतिहासिक मैच में रोमन रेंस, जॉन सीना, ट्रिपल एच, ब्रे वायट, न्यू डे, रूसेव, शिंस्के नाकामुरा जैसे स्टार्स हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा दोनों ब्रांड के कई स्टार्स भी मैच में हिस्सा सकते हैं।
अंडरटेकर को लेकर वैसे भी इस समय काफी चर्चा चल रही है और इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड में जॉन सीना ने डैडमैन को रैसलमेनिया में मैच के लिए चैलेंज भी कर दिया है। अब इंतजार होगा कि वो कब इस चुनौती का जवाब देते हैं और क्या फैंस को आखिरकार रैसलमेनिया में यह ड्रीम मैच देखने को मिलेगा।
बात क्रिस जैरिकोे की करें, तो वो आखिरी बार रॉ की 25वीं सालगिरह पर हुए एपिसोड पर नजर आए थे और वो काफी एंटरटेनिंग भी है। उनके इस मैच का हिस्सा बनने से फैंस को भी काफी मजा आएगा।
कंपनी के बड़े इवेंट की टिकटों और ब्रॉडकास्टिंग की जानकारी आने वाले समय में जारी कर दी जाएंगी। WWE के चेयरमैन और CEO विंस मैकमैहन ने इस पर कहा, "द ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल काफी शानदार होगा। साऊदी अरब के खेल मंत्रालय के साथ हमारी साझेदारी इस बात को दर्शाती है कि WWE ग्लोबल फैंस को पहले से कहीं ज्यादा और बड़ा शो देकर एंटरटेन करती है।"
Published 13 Mar 2018, 12:44 IST