रॉयल रम्बल मैच का इंतजार फैंस पूरे साल करते हैं। 2018 WWE यूनिवर्स के लिए बेहद खास रहा है, क्योंकि इस बार फैंस को 2 रॉयल रम्बल मैच देखने को मिले। जनवरी में हुए रॉयल रम्बल को शिंस्के नाकामुरा और जेद्दाह में हुए 50 मैन रॉयल रम्बल मैच को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीता। रम्बल मैच की सबसे बड़ी खासियत होती है कि यहां काफी सारे सुपरस्टार्स की वापसी और सरप्राइज़ एंट्री देखने को मिलती है। 50 रैसलरों वाले रॉयल रम्बल मैच में कई सुपरस्टार्स ने आकर चौंकाया और अच्छा काम किया। रॉयल रम्बल मैच में एंट्री के लिए WWE ने कई सारे लैजेंड्स के नाम का एलान पहले ही कर दिया था, जिनमें रे मिस्टीरियो, द ग्रेट खली का नाम शामिल था। रे मिस्टीरियो ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन द ग्रेट खली मैच में कुछ नहीं कर पाए और आते ही एलिमिनेट हो गए, भारतीय फैंस को इस बात से बेहद निराशा होगी। बाकी मैच में वही रैसलर्स थे, जोकि मेन रोस्टर का हिस्सा हैं।
आइए नजर डालते हैं कि ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में किन-किन सुपरस्टार्स ने सरप्राइज़ एंट्री की:
हिरोकी सुमी:जापानी सूमो पहलवान मैच में 7वें नंबर पर आए और 1 मिनट से भी कम समय में उन्हें मार्क हैनरी ने एलिमिनेट किया। हॉर्न्सवोगल: पूर्व WWE सुपरस्टार हॉर्न्सवोगल ने मैच में 12वें नंबर पर आकर 1 मिनट का समय बिताया। वो टोनी नीस के हाथों एलिमिनेट हुए। टकर नाइट: NXT डिवीजन के इस सुपरस्टार ने 24वें नंबर पर एंट्री करते हुए 10 मिनट का समय बिताया। बिग ई ने उन्हें मैच से बाहर किया। रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग: NXT टैग टीम चैंपियन रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग 34वें स्थान पर आए। उन्होंने रायनो को एलिमिनेट किया और बैरन कॉर्बिन के हाथों बाहर हुए। बाबाटुंडे: 37वें नंबर पर सुपरस्टार बाबाटुंडे आए। करीब 6 मिनट बिता चुके टुंडे को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रिंग के बाहर फेंका। डैन मैथा: इस NXT सुपरस्टार ने 40वें नंबर पर आकर रिंग में 2 मिनट बिताए। उन्हें स्ट्रोमैन ने बाहर किया।