लगभग तीन दिन बाद यूनिवर्सल टाइटल के लिए सउदी अरब में होने वाली ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर का मैच रोमन रेंस के खिलाफ स्टील केज में होने वाला है। इस महा मुकाबले से पहले रॉ पर दोनों सुपरस्टार्स के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। रोमन रेंस ने मैच से पहले बड़ी बात बोल दी है। इस हफ्ते की रॉ में ब्रॉक लैसनर अपने एडवोकेट पॉल हेमन के साथ आए। हेमन ने लैसनर की तारीफों के पुल बांध दिए। हेमन ने इतना भी कहा कि लैसनर के कारण ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में स्टील केज मैच हुआ है। जिसमें लैसनर टाइटल मैच में रोमन रेंस की हालत खराब कर देंगे।
पॉल हेमन की बात का जवाब देने के लिए खुद रोमन रेंस रिंग में पहुंच गए। एक वक्त ऐसा लगा की रेंस और लैसनर के बीच हाथापाई देखने को मिलेगी लेकिन फैंस को जुबानी जंग से संतोष करना पड़ा। रेंस गुस्से में थे लेकिन लैसनर की हंसी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी । रेंस ने लैसनर को बड़ी बात कहते हुए साफ किया कि वो टाइटल के साथ वापस घर लौटेंगे।
एक तरफ लैसनर के एडवोकेट लैसनर की जीत का दावा कर रहे है तो दूसरी ओर कंपनी के टॉप गाय रोमन रेंस खुद को असली विजेता बता रहे हैं। रैसलमेनिया में मैच के नतीजे से पूरा रैसलिंग वर्ल्ड हैरान था लेकिन 27 अप्रैल को होने वाली ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में रोमन रेंस को टाइटल की जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। देखना होगा कि ऐतिहासिक WWE के इवेंट में अब क्या होता है।