लगभग तीन दिन बाद यूनिवर्सल टाइटल के लिए सउदी अरब में होने वाली ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर का मैच रोमन रेंस के खिलाफ स्टील केज में होने वाला है। इस महा मुकाबले से पहले रॉ पर दोनों सुपरस्टार्स के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। रोमन रेंस ने मैच से पहले बड़ी बात बोल दी है। इस हफ्ते की रॉ में ब्रॉक लैसनर अपने एडवोकेट पॉल हेमन के साथ आए। हेमन ने लैसनर की तारीफों के पुल बांध दिए। हेमन ने इतना भी कहा कि लैसनर के कारण ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में स्टील केज मैच हुआ है। जिसमें लैसनर टाइटल मैच में रोमन रेंस की हालत खराब कर देंगे। "The odds are stacked against @WWERomanReigns even more so than at #WrestleMania...You are stepping into a cage with the greatest cage-fighter in the history of the #Brocktagon!" - @HeymanHustle #RAW #WWEGRR pic.twitter.com/fOM25NHDtK — WWE Universe (@WWEUniverse) April 24, 2018 पॉल हेमन की बात का जवाब देने के लिए खुद रोमन रेंस रिंग में पहुंच गए। एक वक्त ऐसा लगा की रेंस और लैसनर के बीच हाथापाई देखने को मिलेगी लेकिन फैंस को जुबानी जंग से संतोष करना पड़ा। रेंस गुस्से में थे लेकिन लैसनर की हंसी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी । रेंस ने लैसनर को बड़ी बात कहते हुए साफ किया कि वो टाइटल के साथ वापस घर लौटेंगे। ? them up and throw away the ? THIS FRIDAY at @WWE Greatest Royal Rumble...@WWERomanReigns plans to finally dethrone @BrockLesnar as #UniversalChampion in Saudi Arabia! #WWEGRR #RAW pic.twitter.com/NVPLWr1d2V — WWE (@WWE) April 24, 2018 एक तरफ लैसनर के एडवोकेट लैसनर की जीत का दावा कर रहे है तो दूसरी ओर कंपनी के टॉप गाय रोमन रेंस खुद को असली विजेता बता रहे हैं। रैसलमेनिया में मैच के नतीजे से पूरा रैसलिंग वर्ल्ड हैरान था लेकिन 27 अप्रैल को होने वाली ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में रोमन रेंस को टाइटल की जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। देखना होगा कि ऐतिहासिक WWE के इवेंट में अब क्या होता है।