WWE के इतिहास में पहली बार सऊदी अरब के जेद्दाह में होने जा रहे ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पीपीवी में अब बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। पीपीवी पर होने वाले पहली बार 50 मैन ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच का फैंस के साथ हम भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि यह मुकाबला रैसलिंग के इतिहास का सबसे देर तक चलने वाला मुकाबला हो सकता है। पीडब्लू इनसाइडर के माइक जॉनसन ने अपने शो पीडब्लू इनसाइडर एलिट पर इस बात का अंदाजा लगाया कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच में एंट्रैस को मिलाकर कम से कम 98 मिनट्स तो जरूर होंगे। WWE के इतिहास में सबसे लंबे मैच का रिकॉर्ड पिछले 53 साल से कायम था, जो WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार ब्रुनो समार्टिनो द्वारा 60 के दशक में था। इसके अलावा वह सबसे ज्यादा समय तक चैंपियनशिप रखने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। ब्रुनो ने WWE के इतिहास में 81 मिनट्स तक चलने वाले मैच का रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन लंबे समय बाद यह रिकॉर्ड साल 2018 में कुछ हफ्ते पहले रॉ गौंटलेट मैच में टूट गया। यह मुकाबला रिकॉर्ड 146 मिनट्स 55 सेकेंड चला और यह WWE के इतिहास का सबसे लंबा मुकाबला बना। पीडब्लू इनसाइडर के जॉनसन ने अपने शो पर इस बात की चर्चा की, कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच कम से कम 98 मिनट्स तकत चलेगा। हमारे ख्याल से ऐसा नहीं होगा कि मैच केवल 98 मिनट्स का होगा। इस मुकाबले के और भी लंबे होने की काफी संभावना है क्योंकि यह 50 मैन रॉयल रंबल हैं। एक सुपरस्टार की एंट्रैस के बाद उसे रिंग में थोड़ा समय बिताने की जरुरत जरुर पड़ेगी और ऐसे में इस मुकाबले के समय के बढ़ जाने की पूरी उम्मीद है। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल सऊदी अरब के जेद्दाह में शुक्रवार 27 अप्रैल को होगा। इस पीपीवी पर कई शानदार मुकाबले बुक किए गए हैं जिसमें से एक सबसे शानदार मुकाबला अंडरटेकर और रूसेव के बीच कास्केट मैच होगा। इसके अलावा जॉन सीना और ट्रिपल एच भी इस पीपीवी पर मुकाबला करते नज़र आएंगे। लेखक: अनिर्बान चौधरी, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव