सुपरस्टार शेकअप पूरा होने के बाद अब WWE का पूरा ध्यान फिलहाल सऊदी अरब पर टिक गया है। मिडल ईस्ट के इस देश में 27 अप्रैल को ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट का आयोजन किया जाना है। WWE द्वारा आयोजित किए जा रहे बड़े इवेंट के लिए WWE चैंपियनशिप मैच का एलान कर दिया गया है। जेद्दाह में होने वाले इवेंट में एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपने टाइटल को दोबारा डिफेंड करेंगे। BREAKING: @ajstylesp1 will defend his #WWETitle against @shinsukenakamura in a #WrestleMania rematch at #WWEGRR in Saudi Arabia on April 27! A post shared by WWE (@wwe) on Apr 17, 2018 at 9:19pm PDT आपको बता दें कि WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा ने रॉयल रम्बल 2018 जीतकर रैसलमेनिया में टाइटल मैच लड़ने का मौका हासिल किया था। रैसलमेनिया 34 में WWE टाइटल मैच के लिए एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा का आमना सामना हुआ था। इस ड्रीम मैच में एजे स्टाइल्स ने जीत हासिल की थी। मैच में हारने के बाद नाकामुरा ने हील टर्न लेते हुए स्टाइल्स को एक जबरदस्त लो-ब्लो मारा और चले गए। मेनिया के बाद हुई स्मैकडाउन लाइव के दौरान भी नाकामुरा ने एजे को लो-ब्लो मारा। वहीं लगातार तीसरी बार इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट मैच के दौरान भी आकर शिंस्के ने लो-ब्लो मारा। अब इन दोनों सुपरस्टार्स को अपनी दुश्मनी अंजाम तक पहुंचाने का एक और मौका ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट में मिलेगा। सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होने वाले इस इवेंट में 50 रैसलरों का रॉयल रम्बल मैच होगा। इसके अलावा दोनों रोस्टर की 7 WWE चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी। सबसे खास बात ये है कि यहां एक भी महिला रैसलरों का मैच नहीं होगा। रोमन रेंस का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। माना जा रहा है कि रोमन रेंस यहां यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। वहीं 2010 के बाद पहली बार ट्रिपल एच और जॉन सीना सिंगल्स मैच के लिए एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगे।