स्मैकडाउन का लाइव इवेंट का कारवां अब ग्रिनविल पहुंचा जहां फैंस को अपने सुपरस्टार्स की फाइट्स देखने का मौका मिला। डीन एम्ब्रॉज और ब्रे वायट के बीच मेन इंवेट मैच हुआ लेकिन इस मैच को दर्शकों का ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला। हालांकि ब्लू ब्रांड के सुपरस्टर जैसे मिज, रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स इस इवेंट में नहीं थे। ग्रीनविली में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के रिजल्ट्स- -हीथ स्टेलर और रायनो का मैच ब्रीजेंगो के खिलाफ हुआ । इस मैच में रायनो और स्टेलर को ज्यादा सपोर्ट मिला। इस फाइट में उन्हें इसका फायदा भी मिला जिसको उन्होंने जीत दर्ज की।
-कलिस्टो और बैरन कॉर्बिन के बीच मैच हुआ। इस मैच में लूचा ज्यादा चैंट हो रहा था। लेकिन कॉर्बिन ने बेहत शानदार अंदाज में पिन फॉल करके मैच जीता।
-अपोलो क्रू का मुकाबला कर्ट हॉकिंस के खिलाफ हुआ। इस छोटे से मैच को क्रू ने स्पिन पवारबॉम्ब मार कर हॉकिंस को हराया।
मैच खत्म होने के बाद हॉकिंस अपनी हार का जिम्मेदार रेफरी को बता रहे थे। जिसके बाद हॉकिंस ने एक और मैच की मांग की जिसके बाद उन्हें जैक स्वैगर के खिलाफ मैच दिया गया। -हॉकिंस और स्वैगर का मैच कुछ ही मिनट चला, जैक ने सबमिसन के द्वार हॉकिंस को मात दी। -डॉल्फ जिंगलर ने पिन फॉल के जरिए ल्यूक हार्पर पर जीत दर्ज की।
अमेरिकन अल्फा और हाइप ब्रोस मुकाबला एस्सेंशन और वॉडविलंस के बीच हुआ। इस फाइट में अमेरिकन अल्फा और हाइप ब्रोस ने जीत का स्वाद चखा।
विमेंस चैंपियनशिप के लिए फेटल फॉर मैच किया गया ,जो एलैक्सा ब्लिस, कार्मेला, नटालिया और बैकी लिंच के बीच हुआ। इस मैच को विमेंस चैंपियन एलैक्सा ब्लिस ने जीता।
डीन एम्बॉज और ब्रे वायट के बीच स्ट्रीट फाइट हुई जो ग्रिनविल में मेन इवेंट हुआ। इस मैच में एम्ब्रॉज को काफी स्पोर्ट मिला फैंस सिर्फ डीन का नाम चैंट कर रहे थे ,लेकिन कुछ देर मे ल्यूक हार्पर रिंग में आए उसके कुछ देर बाद जेम्स एल्सवर्थ भी रिंग में पहुंचे। लेकिन पूरे मैच में डीन ने फायदा उठाया और ब्रे वायट ड्रर्टी डीड मार कर मैच को जीता।