-डॉल्फ जिंगलर ने पिन फॉल के जरिए ल्यूक हार्पर पर जीत दर्ज की।
अमेरिकन अल्फा और हाइप ब्रोस मुकाबला एस्सेंशन और वॉडविलंस के बीच हुआ। इस फाइट में अमेरिकन अल्फा और हाइप ब्रोस ने जीत का स्वाद चखा।
विमेंस चैंपियनशिप के लिए फेटल फॉर मैच किया गया ,जो एलैक्सा ब्लिस, कार्मेला, नटालिया और बैकी लिंच के बीच हुआ। इस मैच को विमेंस चैंपियन एलैक्सा ब्लिस ने जीता।
डीन एम्बॉज और ब्रे वायट के बीच स्ट्रीट फाइट हुई जो ग्रिनविल में मेन इवेंट हुआ। इस मैच में एम्ब्रॉज को काफी स्पोर्ट मिला फैंस सिर्फ डीन का नाम चैंट कर रहे थे ,लेकिन कुछ देर मे ल्यूक हार्पर रिंग में आए उसके कुछ देर बाद जेम्स एल्सवर्थ भी रिंग में पहुंचे। लेकिन पूरे मैच में डीन ने फायदा उठाया और ब्रे वायट ड्रर्टी डीड मार कर मैच को जीता।
Edited by Staff Editor