Gunther: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में गुंथर (Gunther) के फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। चैड गेबल (Chad Gable) ने रिंग जनरल को मेन रोस्टर पर उनकी पहली हार थमाई। दरअसल, गुंथर को काउंटआउट से हार मिली है। अब WWE स्टार गुंथर ने अपनी हार पर बड़ा बयान देते हुए चुप्पी तोड़ी है।
Jeff Snyder के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर का इंटरव्यू देखने को मिला था। इस दौरान उन्होंने चैड गेबल के खिलाफ मिली हार पर बात की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रेसलिंग में हार और जीत चलती रहती है लेकिन वो अभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा,
"मुझे जरूर अपने टाइटल रन पर गर्व है। जब मैं मेन रोस्टर पर आया था, तो मुझे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाने में समय नहीं लगा। इसके बाद से मैं अपना खुद का निशान छोड़ने और टाइटल के साथ-साथ मेरी लिगेसी कायम करने में सफल रहा। मैं यह चीज़ मेरे तरीके से कर रहा हूं। जिस तरह से मैंने खुद को रिंग में हमेशा साबित किया है, मैं अभी भी वैसा ही कर रहा हूं और यह एक ऐसी चीज़ है, जिसपर मुझे गर्व है। अन्य खेलों के मुकाबले रेसलिंग में हार और जीत का अलग मतलब होता है लेकिन मेरी परिस्थिति में जीत काफी ज्यादा जरुरी है, क्योंकि मैं इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने रहना चाहता हूं।"
आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:
WWE Raw में Gunther को किस तरह मिली हार?
WWE Raw के हालिया एपिसोड में गुंथर और चैड गेबल के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। गुंथर का टाइटल रन अभी तक तगड़ा रहा और उन्होंने कई दिग्गजों को हराया है। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि गुंथर आसानी से चैड गेबल को हराकर चैंपियनशिप रिटेन रख लेंगे। हालांकि, गुंथर के लिए चीज़ें बिल्कुल आसान नहीं रही।
गुंथर को चैड गेबल की ओर से कड़ी टक्कर मिली। अंतिम मोमेंट्स ने गुंथर और चैड गेबल के बीच रिंगसाइड पर लड़ाई हुई। गेबल ने यहां गुंथर को रिंग अनाउंसर्स एरिया में सुपलेक्स दे दिया। रेफरी रिंग में काउंटिंग कर रहे थे और चैड गेबल रिंग के अंदर आ गए। हालांकि, गुंथर समय पर आ नहीं पाए और इसी के चलते उन्हें मेन रोस्टर पर पहली हार मिली। काउंटआउट से मैच का अंत होने के कारण टाइटल चेंज नहीं हुआ।