Gunther Defeated Damian Priest Fans Reaction: WWE Survivor Series 2024 में गुंथर (Gunther) ने डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के खिलाफ मैच में अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की। जैसा कि उम्मीद थी, यह जबरदस्त मैच साबित हुआ और दोनों टॉप स्टार्स के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। कुछ मौकों पर ऐसा भी लगा कि डेमियन यह मैच जीतकर अपने करियर में दूसरी बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं। हालांकि, फिन बैलर ने आकर प्रीस्ट को कू डी ग्रा देकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इसके बाद रिंग जनरल ने बैलर पर हमला करके उनकी हालत खराब की।
जल्द ही, गुंथर ने डेमियन प्रीस्ट को रिंग में लाकर स्लीपर होल्ड में जकड़कर उन्हें बेहोश कर दिया। इस वजह से रेफरी ने इम्पीरियम लीडर को विजेता घोषित कर दिया। फैंस Survivor Series 2024 में हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के हैरान करने वाले अंत से खुश नहीं हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए गुस्सा जाहिर किया है। एक फैन ने ट्रिपल एच को भी आड़े हाथ लिया है।
WWE Survivor Series 2024 में गुंथर द्वारा डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन करने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रियाएं:
(उनलोगों ने गुंथर को एक महीने तक कमजोर दिखाया और फिन बैलर की मदद से जीत दिलाकर उन्हें बर्बाद कर दिया। Survivor Series 2024 में अब तक दो बेकार निर्णय देखने को मिल चुके हैं।
(जजमेंट डे के फिउड का अंत कर दें। यह बोरिंग होने लगा है।)
(मुझे फिन का दखल देना समझ नहीं आया। हालांकि, गुंथर के फिन पर बूट से हमला करने के बाद ऐसा लग रहा है कि इस वजह से उन्हें वर्ल्ड टाइटल मैच मिल सकता है या किसी तरह का थ्री वे मैच देखने को मिल सकता है।)
(बेकार फिनिश था। गुंथर को क्लीन तरीके से जीतने देना स्वीकार्य और विश्वास करने योग्य होता।)
(उनलोगों ने सचमुच मैच का उस तरह अंत कर दिया। सचमुच? यह बेकार अंत था।)
(इन दोनों के बीच SummerSlam मैच का भी अंत इसी तरह हुआ था। ट्रिपल एच को कहानियों को जबरदस्ती खींचना क्यों पसंद है?)
(आपने फिन बैलर को डेमियन प्रीस्ट पर अटैक करने दिया? आप डेमियन प्रीस्ट को क्लीन तरीके से हारने दे सकते थे।)
(इस फिनिश का कोई मतलब नहीं बनता था। यह मैच शानदार था लेकिन साधारण अंत ने इसे बर्बाद कर दिया।)