Gunther: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। गुंथर (Gunther) और मैडकैप मॉस (Madcap Moss) के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। ये मैच अच्छा रहा। अंत में गुंथर ने अपने टाइटल को अच्छे अंदाज में रिटेन किया। 252 बाद दिन बाद भी उनकी बादशाहत अब कायम है।
मैच होने से पहले बैकस्टेज में मैडकैप ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने का दावा कर दिया था। मुकाबले की शुरूआत भी अच्छी रही। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर अटैक किया। मॉस ने भी इस बार गुंथर को अच्छी टक्कर दी। मॉस मैच के अंतिम क्षणों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसका फायदा गुंथर ने उठाया। उन्होंने मॉस को जबरदस्त पावरबॉम्ब दिया और पिन करते हुए जीत हासिल की।
गुंथर का चैंपियनशिप रन इस समय शानदार चल रहा हैं। कंपनी ने उनके लिए आगे भी अच्छा प्लान तैयार किया होगा। पिछले साल उन्होंने मेन रोस्टर में एंट्री की थी। जल्द ही उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल अपने नाम कर लिया था। इसके बाद से उनका टाइटल रन जबरदस्त रहा। कुछ बड़े सुपरस्टार्स को वो हरा चुके हैं।
WWE WrestleMania 39 में गुंथर का होगा बड़ा मैच
कहा जा रहा है कि WrestleMania 39 में इस बार उनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। गुंथर भी इस मैच को कई बार टीज कर चुके हैं। अगर ये मुकाबला हुआ तो फिर फैंस को मजा आएगा। वैसे एक बात तो तय है कि कंपनी द्वारा आगे उन्हें अच्छा पुश दिया जाएगा। मेंस रॉयल रंबल मैच में इस बार इसके संकेत मिल गए है। उन्होंने पहले नंबर पर एंट्री की थी। मैच के अंत तक वो रहे। अंत में उन्हें कोडी रोड्स ने एलिमिनेट किया था। गुंथर ने 70 मिनट से ज्यादा इस मुकाबले में रहकर रिकॉर्ड कायम किया।
अब देखना होगा कि गुंथर का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा। WWE Elimination Chamber 2023 के बाद उन्हें नया प्रतिद्वंदी मिलेगा। उम्मीद के मुताबिक लैसनर ही अब उन्हें चुनौती पेश करेंगे। अगर ऐसा हुआ तो फैंस को ड्रीम मुकाबला देखने को मिलेगा। गुंथर को इस मुकाबले से बहुत फायदा होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।