Gunther: WWE में पिछले साल गुंथर (Gunther) का डेब्यू देखने को मिला था और फैंस को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें थी। उन्होंने उसी तरह का दबदबा बनाया और काफी कम समय में वो मेन रोस्टर पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए। इसके बाद से उनका सफर काफी ज्यादा शानदार रहा है।
उन्होंने कई दिग्गजों को हराया है और अभी तक बतौर चैंपियन उन्हें 245 दिन हो गए हैं। इस आर्टिकल में हम बतौर चैंपियन गुंथर के अभी तक के डॉमिनेशन पर नज़र डालेंगे और कुछ सुपरस्टार्स के खिलाफ उनकी शानदार जीत को लेकर भी बात करेंगे।
WWE में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन Gunther के धमाकेदार प्रदर्शन पर एक नज़र
- 10 जून 2022 को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रिकोशे और गुंथर के बीच टाइटल मैच देखने को मिला था। इस मैच में गुंथर ने एक जबरदस्त पावरबॉम्ब देकर पिनफॉल द्वारा जीत हासिल की थी। इसी के साथ मेन रोस्टर पर उन्होंने अपनी पहली चैंपियनशिप जीत ली थी। यहां से उनके ऐतिहासिक टाइटल रन की शुरुआत हुई।
- गुंथर और शिंस्के नाकामुरा के बीच 12 अगस्त 2022 को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इस मैच में गुंथर ने नाकामुरा के बैक पर ड्रॉपकिक लगाई और फिर पावरबॉम्ब दिया। उन्होंने पिन करते हुए जीत हासिल की और टाइटल रिटेन किया।
- शेमस और गुंथर के बीच 7 अक्टूबर 2022 को SmackDown के एपिसोड में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच हुआ। इस मैच में इम्पीरियम ने रेफरी का ध्यान भटकाया और गुंथर ने शिलैग से शेमस पर हमला किया। बाद में द रिंग जनरल ने पिन करके आईसी चैंपियनशिप को रिटेन रखा।
- रे मिस्टीरियो ने गुंथर को SmackDown के 28 अक्टूबर 2022 के एपिसोड में आईसी टाइटल के लिए चुनौती दी थी। इस मैच में गुंथर ने शानदार किक द्वारा रे के 619 मूव को काउंटर किया और फिर लैरिएट मूव देते हुए उन्हें धराशाई किया। साथ ही पिन करके जीत हासिल की।
- रिकोशे और गुंथर 16 दिसंबर 2022 को SmackDown में आमने-सामने आए थे। इस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में रिकोशे ने गुंथर के पावरबॉम्ब मूव पर किकआउट कर दिया था। पूर्व NXT UK स्टार ने अपना गुस्सा दिखाया और फिर लास्ट सिम्फनी मूव लगाया। साथ ही पिन करते हुए चैंपियनशिप रिटेन रखी।
- 13 जनवरी 2023 को SmackDown में गुंथर और ब्रॉन स्ट्रोमैन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मुकाबले में आमने-सामने आए। इस मुकाबले में गुंथर के लैरिएट और स्प्लैश मूव दोनों पर स्ट्रोमैन ने किकआउट किया। गुंथर ने ब्रॉन को टॉप रोप से उठाया और पावरबॉम्ब दिया। उन्होंने पिन किया और अपने आईसी टाइटल को रिटेन रखा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।