मौजूदा चैंपियन ने WWE WrestleMania 40 को लेकर किया बड़ा दावा, Roman Reigns की बादशाहत करेंगे खत्म?

..
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Gunther & Roman Reigns: WWE सुपरस्टार गुंथर (Gunther) निश्चित ही कंपनी के अगले बड़े मेगास्टार की तरह आगे बढ़ रहे हैं। मौजूदा आईसी चैंपियन को मेन रोस्टर में डेब्यू किए हुए 1 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है, और वो अभी तक अनडिफेटेड हैं। हाल ही में गुंथर ने रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के बारे में बात की है।

Ad

WrestleMania 39 के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने कोडी रोड्स को हराकर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप सफलतापूर्वक रिटेन की थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में गुंथर ने दावा किया है कि वो अगले साल होने वाले शो ऑफ द शोज तक आईसी चैंपियन बने रहेंगे। WWE के शो The Bump में रोमन रेंस के खिलाफ मैच के बारे में पूछने पर गुंथर ने दृढ़ निश्चय दिखाते हुए कहा कि वो अगले साल होने वाले WrestleMania 40 में रोमन रेंस को चुनौती देंगे। उन्होंने कहा,

"अभी के लिए आईसी चैंपियन ही बने रहने पर मेरा ध्यान केंद्रित है। मैं किसी बड़े स्तर पर जाना चाहूंगा, जहां इसका बहुत ज्यादा महत्व बढ़ सकता है। यह निश्चित ही WrestleMania होगा। मैं यह पहले ही बता चुका हूँ कि मैं कुछ बदलने नहीं दूंगा। मैं जो कर रहा हूँ, वही करतार हूंगा, मेरा पूरा ध्यान इसपर ही है। मुझे अपनी रेसलिंग शैली पर पूरा भरोसा है। आप देख पाएंगे कि अगला साल किस तरह से जाता है। मैं अपने दावे पर कायम हूँ।"

youtube-cover
Ad

Gunther की रेसलिंग स्किल्स ने किया WWE हॉल ऑफ फेमर को प्रभावित

Sportskeeda Wrestling के Wrestling Time Machine पॉडकास्ट में बात करते हुए बिल एप्टर ने रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन को अपना पसंदीदा रेसलर बताया था। इसके आलवा उन्होंने गुंथर की इन-रिंग रेसलिंग स्किल्स की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा,

"मैं हमेशा ही उनका बहुत बड़ा फैन रहा हूँ, जिन्हें हम पहले वॉल्टर के नाम से जानते थे। वो ऑस्ट्रियन स्टार गुंथर हैं। सच में वो उस तरह के रेसलर हैं, जिसमें ताकत के साथ टेक्निक भी है। वो किसी को भी तहस-नहस कर सकते हैं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications