Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) को रेसलमेनिया (WrestleMania) के सफर की शुरुआत माना जाता है। हाल ही में आई रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी के टॉप ऑफिशियल्स अगले साल होने वाले Royal Rumble मैच के विनर के लिए मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) के नाम पर चर्चा कर रहे हैं।
रिंग जनरल के नाम से मशहूर गुंथर ने पिछले साल यादगार Royal Rumble डेब्यू किया था। उन्होंने नंबर 1 पर एंट्री की थी। उन्हें सबसे आखिरी में मैच के विनर कोडी रोड्स ने एलिमिनेट किया था। ऑस्ट्रियन सुपरस्टार रिकॉर्ड 1 घंटे 11 मिनट तक बैटल रॉयल में बने रहे थे। इसके अलावा गुंथर ने 5 लोगों को एलिमिनेट भी किया था।
गुंथर ने पिछले साल मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। गुंथर के शानदार प्रदर्शन से कंपनी के अंदर और बाहर कई लोग उनसे बहुत प्रभावित हैं। Xero News ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि वो अगले साल होने वाले Royal Rumble मैच को जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं। बता दें कि गुंथर अभी तक मेन रोस्टर में अपराजित चल रहे हैं। 35 साल के पास अगले साल रंबल मैच को जीतते हुए इतिहास रचने का मौका होगा।
35 साल के गुंथर मौजूदा WWE आईसी चैंपियन हैं। उन्होंने हाल ही में आईसी चैंपियन के रूप में 375 दिन के आंकड़े को पार किया है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, वो तीन दशक से भी ज्यादा समय से चले आ रहे हॉन्की टॉन्क मैन के सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन (454 दिन ) बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
WWE सुपरस्टार Matt Riddle ने Gunther के दबदबे को खत्म करने का किया दावा
मौजूदा समय में गुंथर की दुश्मनी पूर्व WWE यूएस चैंपियन मैट रिडल के खिलाफ चल रही है। हालिया Raw में रिडल ने गुंथर के साथी लुडविग काइजर को हराया था। हालांकि, मैच के बाद वो रिंग जनरल के खतरनाक हमले का शिकार बन गए थे। रिडल ने सोशल मीडिया के जरिए गुंथर को चेतावनी देते हुए कहा कि वो गुंथर के दबदबे को खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा,
"आपने मेरे साथ जो भी किया है, मैं उसका पूरा हिसाब आपसे लूंगा। मैं आपसे अपने ऊपर हुए हमले का बदला लूंगा! गुंथर, मैं आपको चोट पहुंचाऊंगा।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।