Gunther: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में गुंथर (Gunther) और ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इस धमाकेदार मुकाबले में गुंथर ने बड़ी जीत हासिल करके टाइटल्स को रिटेन रखा। रिंग जनरल ने अब मैच में अपनी जीत को लेकर बयान दिया और वुड्स पर निशाना साधा।
WWE के SmackDown LowDown शो पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर ने अपना इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने ज़ेवियर वुड्स की सफलता को लेकर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह वो अन्य रेसलर्स पर भारी पड़ते हैं। उन्होंने ज़ेवियर वुड्स के मजाकिया अंदाज पर निशाना साधते हुए कहा कि चीज़ों को सीरियस लेना चाहिए। गुंथर ने कहा,
"यह कैसे था? अगर बाहर से देखा जाए, तो मुझे लगता है कि ज़ेवियर वुड्स WWE में काफी सफलता हासिल कर चुके सुपरस्टार हैं लेकिन मैं सभी के अंदर देख सकता हूँ। हमें SmackDown में आए एक साल गया है और इसके बाद से समय बदल गया है। जैसा मैंने कहा, मैं उन सभी के अंदर देख सकता हूँ और इसी वजह से मेरे पास इस महान स्पोर्ट में फायदा उठाने का मौका रहता है। हर जगह मजाक करना और चीज़ों को सीरियस नहीं लेना बहुत हो गया। यह चीज़ हमारे लिए मायने रखती है।"
WWE Draft को लेकर Gunther ने दी अपनी राय
SmackDown के अगले एपिसोड के साथ Draft की शुरुआत होगी। गुंथर का ब्रांड यहां बदल सकता है और इसी चीज़ को लेकर उनसे SmackDown LowDown शो पर सवाल किया गया। गुंथर ने शानदार तरीके से जवाब देकर बताया कि उन्हें ब्रांड्स से फर्क नहीं पड़ता, वो सिर्फ अपना डॉमिनेशन दिखाने पर ध्यान देते हैं। मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने कहा,
"आपको लगता है कि इस चीज़ से हमें फर्क पड़ेगा? हमें इससे फर्क नहीं पड़ेगा। इम्पीरियम Raw या SmackDown कहीं भी हो, हमारा सफर और लक्ष्य नहीं बदलेगा। हम इम्पीरियम हैं और हम जहां भी जाते हैं, वहां की मैट को डर लगता है।"
देखना होगा कि गुंथर को उनके आईसी टाइटल के लिए अब कौन चैलेंज करता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।