Gunther: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में गुंथर (Gunther) और उनके ग्रुप इम्पीरियम (Imperium) का बहुत ही खतरनाक रूप देखने को मिला। शो के खत्म हो जाने के बाद मौजूदा WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर ने अपनी चैंपियनशिप पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के खिलाफ डिफेंड की।
मौजूदा WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर की दुश्मनी शेमस (Sheamus) के साथ चल रही है। SmackDown के हालिया एपिसोड के दौरान इम्पीरियम ने द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के साथ चल रही स्टोरीलाइन के बारे में बात की। जियोवानी विंची ने कहा कि दोनों ही फैक्शन में चैंपियन होने की जो काबिलियत गुंथर में है, वह किसी और के पास नहीं है।
शेमस ने बीच में दखल देते हुए बताया कि तूफान के कारण रिज हॉलैंड और बुच फ्लोरिडा में फंस गए हैं। इसके बाद इम्पीरियम मेंबर्स और शेमस के बीच एक बड़ा ब्रॉल देखने मिला, जहां पूर्व WWE चैंपियन ने शिलैग (एक तरह का पारंपरिक आयरिश हथियार) से जियोवानी विंची और लुडविग काइजर पर हमला किया। हालांकि, नंबर्स गेम का फायदा गुंथर को मिला और उन्होंने शेमस को जबरदस्त पावरबॉम्ब लगाया। इसके साथ ही उन्होंने, आयरिश सुपरस्टार पर शिलैग से भी जोरदार हमला किया।
शो के ऑफ एयर होने के बाद, रिंग जनरल के नाम से मशहूर गुंथर ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड किया। गुंथर मैच में जीत दर्ज करके अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहे। मैच के बाद नाकामुरा ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को किंसाशा लगाकर उनकी बुरी हालत की और फैंस को खुश कर दिया।
अगले हफ्ते WWE SmackDown में होगा महामुकाबला
पिछले महीने हुए Clash at the Castle प्रीमियम लाइव इवेंट में गुंथर ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन शेमस के खिलाफ सफलतापूर्वक अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की थी। दोनों के बीच हुए इस जबरदस्त मैच को फैंस ने बहुत ज्यादा पसंद किया था। रेसलिंग पत्रकार डेव मैल्टज़र ने इस मैच को 5 स्टार रेटिंग दी है।
केल्टिक वॉरियर ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने कभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती है। वो जल्द ही इस टाइटल को जीतकर ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनना चाहते हैं। अगले हफ्ते SmackDown में रिंग जनरल अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप फिर से शेमस के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।