WWE Smackdown में रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना पूर्व टैग टीम चैंपियन रिडल (Riddle) से होगा। Wrestlemania 38 में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ट्राइबल चीफ रोमन रेंस पहली बार अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। इस हफ्ते Raw के एपिसोड में मैच के लिए शर्त जोड़ी गई जिसके अनुसार अगर रिडल हारते हैं तो वो कभी भी रोमन रेंस की अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को चैलेंज नहीं कर पाएंगे।हॉल ऑफ फेमर पत्रकार बिल एप्टर ने मैच में WWE के द्वारा मैच में जोड़ी गई शर्त पर अपनी असहमती जताते हुए कहा ऐसी शर्ते कोई मायने नहीं रखती। बिल एप्टर के अनुसार रिडल मैच हार सकते हैं लेकिन बाद में जाकर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट भी जीत सकते हैं।" मेरे हिसाब से हेमन ने जो शर्त रखी है कि रिडल हारने के बाद रोमन रेंस की अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को चुनौती नहीं दे पाएंगे, वह कुछ अधूरी है। मान लीजिए रिडल मैच हार गए और बाद में जाकर वो Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने में कामयाब हुए फिर आप क्या करेंगे? ऐसी शर्ते कोई मायने नहीं रखती हैं। "रिडल की जीत पर बिल को ज्यादा भरोसा नहीं है उनका मानना है कि द उसोज का मैच में बड़ा दखल देखने मिलेगा।" निश्चित तौर पर मैच बहुत ही शानदार होगा लेकिन रिडल नहीं जीतेंगे। ध्यान रहे द उसोज रिंग के आस पास होंगे तो मनोवैज्ञानिक बढ़त ब्लडलाइन के पास होगी। "Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_It's DO or DIE for @SuperKingofBros If Riddle loses on #SmackDown, he can never challenge for The Undisputed #WWE Universal Title as long as @WWERomanReigns is champion! 🤯#WWERaw @HeymanHustle576It's DO or DIE for @SuperKingofBros If Riddle loses on #SmackDown, he can never challenge for The Undisputed #WWE Universal Title as long as @WWERomanReigns is champion! 🤯#WWERaw @HeymanHustle https://t.co/fn9YBue3yrरोमन रेंस vs रिडल: WWE यूनिवर्स की राय क्या है ?इस बड़े मैच से पहले फैंस का मानना है रिडल ही वह सुपरस्टार है जो रोमन रेंस को हरा सकते हैं इसी वजह से उन्हें WWE यूनिवर्स सें बड़ा सपोर्ट मिल रहा है।आइये नजर डालते हैं WWE यूनिवर्स की कुछ प्रतिक्रियाओं पर,Cole🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿🇬🇧 (Gunther IC Champ)@OconSZN3@WWE @WWERomanReigns @SuperKingofBros @HeymanHustle Riddle winning7@WWE @WWERomanReigns @SuperKingofBros @HeymanHustle Riddle winningMontySavage@fizzy_savage4@WWE @WWERomanReigns @SuperKingofBros @HeymanHustle Riddle is winning this one3@WWE @WWERomanReigns @SuperKingofBros @HeymanHustle Riddle is winning this oneMatt Rentner@MattyIce6491@WWE @WWERomanReigns @SuperKingofBros @HeymanHustle Oh wow the champ is defending his title? Only took him 4 months.13@WWE @WWERomanReigns @SuperKingofBros @HeymanHustle Oh wow the champ is defending his title? Only took him 4 months.अब इस हफ्ते Smackdown में ही पता चलेगा कि कौन मैच जीतने में कामयाब होता है लेकिन अगर रिडल मैच हारते भी हैं तो भी वो मिस्टर Money in the Bank बनने के सबसे बड़े दावेदार होंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।