"मैं फ्री एजेंट हूं" - पूर्व चैंपियन ने WWE छोड़ने के कारण का किया खुलासा, आखिरकार तोड़ी चुप्पी

WWE, Beth Phoenix,
क्या बेथ फीनिक्स WWE छोड़ने के बाद AEW जॉइन करेंगी? (Photo: WWE.com)

Beth Phoenix Reveals Why She Left WWE: WWE की बागडोर नए हाथ में जाने के बाद कई बड़े नाम कंपनी छोड़ चुके हैं। अब बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) ने दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी का हिस्सा नहीं होने का ऐलान करते हुए इसके पीछे का कारण बताया है।

कुछ समय पहले बेथ के WWE छोड़ने की अफवाहें सामने आईं थी। बता दें, फीनिक्स ने अतीत में विमेंस डिवीजन को डॉमिनेट किया था और उन्होंने पिछले कुछ सालों में खास मौकों पर टीवी पर अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई थी।

बेथ फीनिक्स ने हाल ही में INSIGHT के क्रिस वैन वैलेट को इंटरव्यू दिया। इस दौरान बेथ से दुनिया की सबसे रेसलिंग बड़ी कंपनी के साथ मौजूदा स्टेट्स के बारे में पूछा गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने खुलासा किया कि वो फ्री एजेंट बन चुकी हैं और दूसरे मौके तलाश रही हैं। फीनिक्स ने आखिरकार चुप्पी तोड़ते हुए कहा,

"मैं कंपनी का हिस्सा नहीं हूं। मैं फ्री एजेंट बन चुकी हूं और मेरी WWE के साथ रिलेशनशिप काफी अच्छी है। मैंने वहां काफी अच्छा समय बिताया। मुझे लगता है कि मेरे सामने कुछ नए मौके सामने आ चुके हैं। मैं इन मौकों को भुनाने की कोशिश कर रही हूं। मेरे वहां कई दोस्त मौजूद हैं। मैं उनके प्रोडक्ट की काफी सराहना करती हूं और इसका आनंद लेती हूं। मुझे NXT से प्यार है और इसकी मेरे दिल में खास जगह है। मुझे युवा लोगों का NXT में आना और खुद को बड़े स्टेज के लिए डेवलप करते हुए देखना अच्छा लगता है।"
youtube-cover

बेथ फीनिक्स WWE में कुछ साल पहले बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा हुआ करती थीं

कुछ सालों पहले बेथ फीनिक्स ने जजमेंट डे के खिलाफ लड़ाई में अपने पति ऐज का साथ देने के लिए Raw में वापसी की थी। बता दें, Extreme Rules 2022 में ऐज vs फिन बैलर के आई क्विट मैच के बाद फीनिक्स पर स्टील चेयर द्वारा खतरनाक हमला भी हुआ था। इसके बाद वो लंबे समय के लिए ब्रेक पर चली गई थीं।

बेथ ने साल 2023 में वापसी के बाद जजमेंट डे के साथ दुश्मनी जारी रखी थी। यही नहीं, ऐज और बेथ फीनिक्स की जोड़ी ने Elimination Chamber 2023 में मिक्स्ड टैग टीम मैच में फिन बैलर और रिया रिप्ली को हराया भी था।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now