WWE में वापसी कर Roman Reigns को बड़ा धोखा देगा ये दिग्गज, हॉल ऑफ फेमर ने किया दावा

WWE
WWE दिग्गज ने दी खास प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Bill Apter Talked About Paul Heyman Return: जून, 2024 में सोलो सिकोआ ने अपने साथियों के साथ मिलकर WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) के ऊपर खतरनाक अटैक किया था। तब से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। मौजूदा समय में उनकी वापसी की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है। फैंस को उनकी कमी भी महसूस हो रही है। उम्मीद है कि वो बहुत जल्द एंट्री कर फैंस को सरप्राइज देंगे। इस बीच दिग्गज बिल एप्टर ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि वो रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ अब नज़र नहीं आएंगे।

Ad

साल 2020 से रोमन रेंस और पॉल हेमन साथ काम कर रहे हैं। रोमन 1316 दिन तक चैंपियन रहे। हील के रूप में उन्होंने खूब नाम कमाया। कंपनी के वो अब टॉप सुपरस्टार बन चुके हैं। उनकी सफलता के पीछे हेमन का बहुत बड़ा हाथ रहा है। ये बात खुद कई बार रेंस कह चुके हैं। WrestleMania XL में इस साल कोडी रोड्स ने रेंस को हराकर उनके ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया था।

हाल ही में SmackDown में रोमन रेंस ने पॉल हेमन को कॉल किया था। हालांकि, उनका नंबर सर्विस से बाहर था। वहां से हेमन के इरादों के बारे में कई अटकलें लगाई जाने लगी हैं। हॉल ऑफ फेम जर्नलिस्ट बिल एप्टर का मानना है कि हेमन की वापसी रोमन के लिए फायदेमंद नहीं हो सकती है। Sportskeeda Wrestling UnSKripted पर एप्टर ने कहा,

मुझे लगता है कि कहानी के हिसाब से पॉल हेमन ने अपना नंबर बदल दिया है। मुझे लगता है कि जिस आदमी के पास फोन नंबर है वो सोलो सिकोआ हैं। ये प्रो-रेसलिंग है। कोई नहीं जानता क्या होने वाला है। शायद अब पॉल नई ब्लडलाइन का समर्थन करने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि वो वापसी कर तुरंत रोमन रेंस को धोखा देंगे।

youtube-cover
Ad

WWE Survivor Series 2024 में कौन देगा रोमन रेंस का साथ?

Survivor Series 2024 में होने वाला ब्लडलाइन WarGames मैच बहुत ही मजेदार होने वाला है। सोलो सिकोआ को मुकाबले के लिए 5वां सदस्य मिल गया है। ब्लू ब्रांड के पिछले हफ्ते के एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड ने नई ब्लडलाइन ज्वाइन की। रोमन रेंस को अपनी टीम में अभी भी 5वां सदस्य नहीं मिला पाया है। देखना होगा कि अंतत: उनकी टीम में कौन शामिल होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications