"Karrion Kross को WWE SmackDown में अब सीधे Roman Reigns को टारगेट करना चाहिए"- दिग्गज का बड़ा बयान

Pankaj
हॉल ऑफ फेमर ने कैरियन क्रॉस को लेकर दी प्रतिक्रिया
हॉल ऑफ फेमर ने कैरियन क्रॉस को लेकर दी प्रतिक्रिया

Roman Reigns: WWE SmackDown में पिछले हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के बीच खास सैगमेंट हुआ था। इस सैगमेंट में पिछले साल रिलीज किए गए सुपरस्टार कैरियन क्रॉस ने वापसी की। उन्होंने मैकइंटायर के ऊपर जबरदस्त हमला किया। क्रॉस की ये वापसी बहुत ही तगड़ी रही। कई फैंस को लगता है कि क्रॉस अब सीधे रोमन रेंस को चुनौती देंगे। हॉल ऑफ फेम जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने भी कहा कि ये WWE की अच्छी कॉल है।

WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस को लेकर दिग्गज ने दिया बहुत बड़ा बयान

WWE Clash at the Castle इवेंट का आयोजन 3 सितंबर को होगा। इस इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस के बीच WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। थ्योरी भी अभी इसमें शामिल हो सकते हैं क्योंकि उनके पास मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट है। अब इसमें कैरियन क्रॉस भी शामिल हो गए है। अब ये मेन इवेंट की पिक्चर बहुत ही मजेदार होने वाली है।

बिल एप्टर ने बड़ा बयान देते हुए कहा,

मुझे उम्मीद है कि वो आगे जाकर बड़े प्लेयर बनेंगे। मैंने बहुत साल पहले जब क्रॉस को देखा था तब ही ये प्रेडिक्ट कर दिया था। अब उन्हें उनका मौका मिल गया है। मुझे उम्मीद है कि इस पुश का वो इस्तेमाल करेंगे और आगे बढ़ेंगे। उनके साथ एक शानदार लेडी भी हैं और इसका उन्हें फायदा मिलेगा। मुझे लगता है कि अब उन्हें टॉप से शुरूआत करनी चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हें सीधे रोमन रेंस के साथ भिड़ना चाहिए। अगर ऐसा होगा तो ये अच्छी कॉल WWE की होगी। इसमें बहुत मजा फैंस को आएगा।

अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में फैंस को बहुत मजा आएगा। कैरियन क्रॉस को लेकर कई चीजें क्लियर हो जाएंगे। उम्मीद तो लग रही है कि वो अब रोमन रेंस और मैकइंटायर की राइवलरी में शामिल होंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links