WWE में सफलता हासिल करेंगी रोंडा राउजी: जिम रॉस

हाल ही में याहू स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में जिम रॉस से रोंडा राउजी की UFC ऑक्टागन में हुई हार के बारे में और इस हार से WWE में उनके सफल होने की उसकी संभावना के बारें में पूछा, तो जिम रॉस ने साधारण रुप से बात करते हुए कहा,“रोंडा एक ऐसी स्टार हैं जिन्होंने कम समय में अपनी पहचान बनाई है। उनकी ऐसी इमेज और मार्केटिंग इमेज उनकी कई सारी जीत के बाद बनी हैं, निश्चित रुप से उनकी एक वैश्विक पहचान है।” आपको बता दें कि प्रोफेशनल रैसलिंग के खेल में रोंडा को बचपन से ही गहरा लगाव था। उनका निकनेम "राउडी’ उनके बचपन के आइडल रोडी पाइपर के नाम पर रखा गया था। रोंडा, रैसलमेनिया 31 के एक प्रमुख सेगमेंट का हिस्सा किसी इत्तेफ़ाक़ से नहीं बनी थी। जिम रॉस ने प्रोफेशनल रैसलिंग बिजनेस में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। उन्होंने इस बिजनेस में सबसे अच्छे टेलेंट को पहचान कर उसे इस कदर सक्षम बना दिया कि वह सबके सामने सफलता हासिल करने योग्य बन जाए। जिम रॉस अच्छी बखूबी जानते है कि वह रोंडा के बारें में क्या बात कर रहें हैं, रॉस की नज़र में WWE में रोंडा के फुल-टाइमर बनने में उनका कोई नकारात्मक पक्ष नहीं हैं। पूर्व UFC बैंटमवेट चैंपियन रोंडा राउजी़ ने UFC 207 में अमैंडा न्यूनिस के हाथों केवल 48 सेकेंड में टाइटल मैच गंवाने के बाद वह कुछ अलग और यादगार करना चाहती है। उनके कदम से लगता है कि वह अब UFC में फाइट करने के लिए अब मौजूद नहीं रहेंगी, इसके बाद अब रोंडा को पूरी तरह से एक सही कदम उठाने की जरुरत है। रैसलमेनिया 33 उनके लिए पहला कदम हो सकता है अगर उनका कॉन्ट्रैक्ट उन्हें ऐसा करने की अनुमति देता है। जाहिर तौर पर हम देख सकते हैं कि रोंडा में प्रोफेशनल रैसलिंग को लेकर कितना जुनून है, खास तौर पर जब बात WWE के लिए हो। जिस तरह से WWE विमेंस डिवीजन आगे की ओर बढ़ रहा है उस हिसाब से रोंडा इसे एक बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे सकती हैं।