Kevin Nash: हाल के समय में कई पूर्व WWE स्टार्स कंपनी में वापस आए हैं। इसमें से कुछ स्टार्स बैकस्टेज रोल में नज़र आ रहे हैं, जबकि कुछ स्टार्स इन रिंग-रिटर्न भी कर चुके हैं। इसी कड़ी में अब पूर्व WWE चैंपियन केविन नैश (Kevin Nash) से पूछा गया कि क्या वो WWE में वापसी करना पसंद करेंगे, तो उन्होंने बेहद दिलचस्प जवाब दिया।हाल ही में अपने पॉडकास्ट Kliq में उन्होंने WWE रिटर्न को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अभी WWE में वापस नहीं आना चाहते हैं। अपने रिटर्न को लेकर उन्होंने कहा,"मैं अभी वर्क नहीं करना चाहता हूं। मैं 64 साल का हो गया हूं। मुझे अभी अपनी पत्नी को जर्मनी दिखाना है। इसके बाद हमें कुछ समय के लिए इटली भी जाना है। मैं हमेशा से ही एक बुरा पति रहा हूं, लेकिन अब मैं अपनी पत्नी को उन जगहों पर लेकर जाना चाहता हूं, जहां वो जाना चाहती हैं। अगर मैं वापस आ गया, तो वो मुझे दो हफ्तों में ही फायर कर देंगे और मैं इसे बकवास बोलूंगा।"पूर्व WWE चैंपियन Kevin Nash असल में Triple H के करीबी दोस्त हैंपूर्व WWE चैंपियन केविन नैश ने प्रो-रेसलिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। वो World Wrestling Entertainment और World Championship Wrestling दोनों कंपनी में चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा WWE उन्हें दो बार हॉल ऑफ फेम में जगह दे चुकी हैं। वो WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच के सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं।ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद उनके फ्रेंड्स को कई बड़ी जिम्मेदारियां मिली हुई हैं। इस समय रॉड डॉग लाइव इवेंट्स के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट हैं। इसके अलावा शॉन माइकल्स टैलेंट डेवलपमेंट क्रिएटिव के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट हैं। ऐसे में अगर केविन नैश कभी WWE आते हैं, तो उन्हें भी कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से केविन नैश को एक बार फिर से कंपनी में वापस लाता है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#KevinNash talks about #LAKnight on his podcast.#WWE146#KevinNash talks about #LAKnight on his podcast.#WWE https://t.co/YQW6IOMbH4WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।