"मुझे वो मौका नहीं दिया गया"- Hall of Famer ने WWE छोड़कर AEW में जाने के बड़े कारण का किया खुलासा

Ujjaval
दिग्गज ने WWE छोड़ने का कारण बताया
दिग्गज ने WWE छोड़ने का कारण बताया

Mark Henry: WWE दिग्गज मार्क हेनरी (Mark Henry) इस समय ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) में काम करते हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने WWE में लगभग 25 साल तक काम किया और 2021 में इस कंपनी को अलविदा कहा। हेनरी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वो WWE से जाना नहीं चाहते थे लेकिन उन्हें कंपनी में वो किरदार नहीं मिला, जो वो निभाना चाहते थे।

हाल ही में मार्क हेनरी ने Insight पॉडकास्ट पर कई चीज़ों को लेकर बात की। इसी बीच उनसे WWE छोड़ने के कारण को लेकर सवाल किया गया। Hall of Famer ने बताया कि वो WWE में बैकस्टेज काम करना चाहते थे। हालांकि, अनुभव नहीं होने के कारण WWE ने उन्हें मौका नहीं दिया। इसी कारण उन्होंने AEW में कदम रखा। उन्होंने कहा,

"बिजनेस के हिसाब से देखा जाए तो मैं ऑफिस में एक स्थान चाहता था क्योंकि मैं अब और रेसलिंग नहीं करना चाहता था और वो (WWE) मुझे उस स्थान पर नहीं रखते। मेरे पास कॉर्पोरेट, एक्जिक्यूटिव और बिजनेस, समेत अन्य चीज़ों का अनुभव नहीं था। मुझे वो मौका नहीं दिया गया था।"

youtube-cover

मार्क हेनरी ने AEW में कदम रखा। वो इस प्रमोशन में कमेंटेटर और कोच के तौर पर नज़र आ रहे हैं। फैंस को रेसलिंग रिंग के बाहर उनका यह रोल काफी ज्यादा पसंद आया है।

WWE दिग्गज Mark Henry में टैलेंट को परखने की खूबी है

Hall of Famer मार्क हेनरी ने इसी इंटरव्यू में बताया कि वो रेसलर्स को देखकर बता सकते हैं कि वो बड़ा नाम बना पाएंगे, या नहीं। उन्होंने कहा,

"लोगों को नहीं पता है कि भगवान ने मुझे रास्ता दिखाया। मैं यह देख सकता हूँ कि एक रेसलर सफल बन सकता है, या नहीं। ऐसे कई सारे लोग हैं, जो रेसलिंग बिजनेस में नहीं हैं लेकिन मैं उन्हें देखकर बोलता हूँ, 'वो बहुत शानदार रेसलर बन सकते हैं।'"

मार्क हेनरी ने कई सारे सुपरस्टार्स को आगे आने में मदद की है। वो जेड कार्गिल, बियांका ब्लेयर, अपोलो क्रूज, रिच स्वान और ब्रॉन स्ट्रोमैन को रेसलिंग जगत में आगे बढ़ने में मदद कर चुके हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links