WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) एक-एक दिन बीतने के साथ बहुत करीब आता जा रहा है, जिसमें कई दिग्गजों के नज़र आने की उम्मीद की जा रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में एक नया पोस्टर जारी किया था, जिसे देख कई लोगों ने उम्मीद जताई है कि मेनिया में हिप-हॉप सुपरस्टार और WWE Hall of Famer स्नूप डॉग (Snoop Dogg) अपीयरेंस दे सकते हैं। वो WWE टीवी पर वापसी कर सकते हैं। इस पोस्टर में उन्हें केविन ओवेंस और बैकी लिंच के बीच में देखा जा सकता है और उनका इस पोस्टर में नज़र आना इस बात का सबूत है कि वो WrestleMania 39 में स्पेशल अपीयरेंस जरूर देंगे। आपको बता दें कि ये ऐसा पहला मेनिया होगा जिसकी ज्यादातर स्टोरीलाइंस पर विंस मैकमैहन ने काम नहीं किया होगा बल्कि इस बार फैंस भी जानने के इच्छुक हैं कि ट्रिपल एच किस तरीके से इस शो को बुक करते हैं।WWE@WWEGet your popcorn ready 🍿#WrestleMania Goes Hollywood, April 1 & 2 at @SoFiStadium112081703Get your popcorn ready 🍿#WrestleMania Goes Hollywood, April 1 & 2 at @SoFiStadium https://t.co/9jMsDfeMdnपूर्व WWE मैनेजर ने ट्रिपल एच की बुकिंग के तरीके की तारीफ कीविंस मैकमैहन ने जुलाई 2022 में WWE के चेयरमैन पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था, जिसके बाद कंपनी को एक नई मैनेजमेंट टीम मिली। उस दौरान ट्रिपल एच को क्रिएटिव हेड बनाया गया। हालांकि विंस एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में वापस आ चुके हैं, लेकिन क्रिएटिव कंट्रोल अब भी द गेम के पास है।अब Sportskeeda Wrestling पर बिल एप्टर के साथ चर्चा करते हुए पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने ट्रिपल एच की बुकिंग की तारीफ करते हुए कहा:"जबसे क्रिएटिव कंट्रोल ट्रिपल एच के हाथों में आया है, उसके बाद आपको बहुत बदलाव महसूस हुआ होगा। हर एक चीज़ को बहुत सुव्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है। मुझे लगता है कि विंस ने इस खराब दौर से निकलने के लिए क्रिएटिव कंट्रोल छोड़ दिया था और वो अपने करियर में हजारों बार शोज़ को बुक कर चुके हैं। ऐसा नहीं है कि उनके पास पैसे की कोई कमी है। वो बहुत पैसा कमा रहे हैं, लेकिन ट्रिपल एच के आने से जाहिर तौर पर क्रिएटिव टीम को मजबूती मिली है।"जबसे ट्रिपल एच के हाथों में क्रिएटिव टीम की कमान आई है, उसके बाद Raw और Smackdown के प्रोडक्ट में बहुत सुधार हुआ है। खासतौर पर ब्लू ब्रांड की रेटिंग्स पहले से काफी बेहतर हुई हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।