ग्रेट नदर्न रैसलिंग ने बिली ग्राहम की पत्नी के हवाले से बताया कि उनके पति औऱ पूर्व WWE चैंपिनय, हॉल ऑफ फेमर सुपरस्टार बिली ग्राहम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिली ग्राहम मायो क्लिनिक में भर्ती हैं, जिसको लेकर उनका आज चेकअप कराया जाएगा। बिली WWE के काफी अहम रैसलरों में से एक थे। वो ऐसे रैसलर थे, जो समय से आगे रहकर दूसरे रैसलरों के लिए ट्रैंड सेट करते थे। हल्क होगन, डायमंड डैलस पेज, ट्रिपल एच औऱ पॉल हेमन जैसे स्टार्स उन्ही से प्रभावित हुए थे।
ग्राहम पिछले काफी समय से अलग-अलग बीमारियों से जूझ चुके हैं, जिसके चलते उन्हें कई बार अस्पताल में दाखिल कराया गया। वीकिपीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक साल 2002 में उनका लीवर ट्रांसप्लांट हुआ था। इसी सर्जरी के चलते आई परेशानी की वजह से उन्हें 2006 में फिर से अस्पताल में एडमिट किया गया। उसके अलावा इसी बीमारी के चलते उन्हें 2010, 2013, 2014 में भी अस्पताल में एडमिट किया गया।
सुपरस्टार बिली ग्राहम का असली नाम एलड्रीज वेल कॉलमैन है, उनका जन्म 7 जनवरी 1943 को अमेरिका के एऱिजोना प्रांत में हुआ था।
Published 03 Aug 2016, 12:06 IST