WWE Raw में इस हफ्ते ऐज (Edge) ने वापसी की। ऐज ने रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 के लिए पूरे रोस्टर को ओपन चैलेंज दिया। सभी को लग रहा है कि एजे स्टाइल्स उनकी चुनौती का जवाब देंगे लेकिन ऐसा नहीं है। WWE दिग्गज बुली रे (Bully Ray) ने कहा कि ऐज की चुनौती का जवाब ऑस्टिन थ्योरी को देना चाहिए।WWE दिग्गज ऐज ने वापसी कर पूरे रोस्टर को चुनौतीहाल ही में WrestleMania 38 में एजे स्टाइल्स और ऐज के बीच मैच की खबरें सामने आई थी। एजे स्टाइल्स भी इस ड्रीम मैच को लेकर कई बयान दे चुके हैं। ऐज ने पिेछले महीने Royal Rumble इवेंट में मैच लड़ा था। ऐज और फीनिक्स का मुकाबला द मिज और मरीस के साथ हुआ था। ऐज और फीनिक्स ने जीत हासिल की। इस हफ्ते ऐज ने रेड ब्रांड में आकर WrestleMania 38 को प्रमोट किया।ऐज ने अपने करियर को लेकर भी बात की। अंत में उन्होंने सभी को चुनौती दे दी। हालांकि उस समय किसी ने भी उनकी चुनौती को स्वीकार नहीं किया। अब शायद अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में ऐज को जवाब मिलेगा। Busted Open podcast पर बात करते हुए बुली रे ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,WrestleMania 38 में अगर थ्योरी का मुकाबला ऐज के साथ होगा तो मजा आ जाएगा। मैं इस मैच को बहुत पसंद करूंगा। थ्योरी को इतने बड़े मैच की दरकार भी है। पिछले हफ्ते जिस तरह का प्रोमो उन्होंने दिया वो शानदार था। लोगों को लगता है कि एजे स्टाइल्स बाहर आकर ऐज की चुनौती का जवाब देंगे लेकिन मेरे हिसाब से ऑस्टिन थ्योरी को आना चाहिए। मेरे हिसाब से अभी तक थ्योरी ने अच्छा काम किया। ऐज के साथ काम करने से उन्हें बहुत फायदा मिलेगा।वैसे कुछ हद तक बुली रे ने सही बात कही है। एजे स्टाइल्स को अब बड़े मैचों की जरूरत नहीं है। एजे स्टाइल्स WWE में अपना बड़ा नाम बना चुके हैं। ऑस्टिन थ्योरी को WWE के फ्यूचर के रूप में अभी देखा जा रहा है। इस लिहाज से ऐज के साथ ऑस्टिन थ्योरी का मुकाबला होना चाहिए।WWE@WWE"I need someone to step up. You want to prove yourself at #WrestleMania? You stand across the ring at @WrestleMania against the man who is still the best in this industry today! Fight me at #WrestleMania and I'll make you live forever."Who will step up to @EdgeRatedR?#WWERaw9:10 AM · Feb 22, 20223085427"I need someone to step up. You want to prove yourself at #WrestleMania? You stand across the ring at @WrestleMania against the man who is still the best in this industry today! Fight me at #WrestleMania and I'll make you live forever."Who will step up to @EdgeRatedR?#WWERaw https://t.co/SkdQ53oBbw