इस हफ्ते की रॉ को फैंस ने काफी पंसद किया। ओपनिंग सैगमेंट में शील्ड के दो पूर्व मेंबर और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज का प्रोमो हुआ। दोनों सुपरस्टार्स के बीच बात-चीत चल रही थी कि इतने में बो डलास, कर्ट हकिंस और मिज ने दोनोें को घेर कर चीयर से हमला कर दिया है। मिज ने रिंग साइड में चीयर से डीन को मारकर स्टील स्टेप पर मार दिया। रिंग के अंदर सैथ रॉलिंस को चीयर से पीटकर उन्हें धराशायी कर दिया।
इस हमले के बाद सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज लॉकर रुम में बात कर थे कि तभी कर्ट एंगल वहां पहुंच गए। इसके बाद कर्ट ने उन्हें कहा की वो अगले हफ्ते मिज़टूराज के दो मेंबर से लड़ सकते हैं लेकिन शील्ड के पूर्व मेंबर ने हैंडीकैप मैच की मांग की जिसको रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने स्वीकार किया। अगले हफ्ते 2 ऑन 3 हैंडीकैप मैच की घोषणा कर दी गई है। अब फैंस को शील्ड के दो पूर्व मेंबर अलगे हफ्ते रेड ब्रांड के रिंग में एक साथ दिखेंगे।
पिछले हफ्ते की रॉ में शील्ड के पूर्व दो मेंबर डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस ने एक दूसरे का बचाव किया। दरअसल, रॉ के लास्ट एपिसोड में द मिज का सैगमेंट हो रहा था। इस सैगमेंट मिज ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में मिली जीत का जश्न मना रहे थे। तभी डीन एंब्रोज वहां पहुंच गए और तीनों पर अटैक कर दिया। हालांकि पलटवार करते हुए मिज एंड कंपनी डीन पर हमला किया , तभी सैथ रॉलिंस वहां पहुंचे और डीन को बचा लिया। वहीं मेन इवेंट में सैथ के मैच के बाद मिज़टूराज ने अटैक किया था लेकिन डीन ने उनका बचाव किया । खैर, रॉ के अलगे एपिसोड में अब सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज एक टीम बनकर हैंडीकैप मैच में अपना दम दिखाने वाले हैं, अब देखना होगा कि इस मैच का नतीजा क्या निकलता है या फिर कुछ नया ट्विस्ट WWE यूनिवर्स को देखने को मिलेगा।