WWE सुपरस्टार हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) ने कंपनी में 10 साल पूरे करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्मैकडाउन (SmackDown) स्टार ने अगस्त 2012 में स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। 2016 में मेन रोस्टर डेब्यू करने से पहले उन्होंने NXT में काम किया है। हाल ही में एक पोडकास्ट पर बात करते हुए उन्होंने बताया है कि 10 साल काम करना उनके लिए शानदार चीज है। 37 साल के सुपरस्टार ने कहा,यह एकदम अदभुत चीज है कि बिना किसी अनुभव के आने के बाद मैंने इतना कुछ हासिल किया और यहां 10 साल बिता लिए हैं। NXT में आने से पहले मैंने एक बार रस्सी को हिट किया था क्योंकि मुझे पता था कि मैं ट्राईआउट देने वाला हूं और मैं एकदम बेवकूफ नहीं दिखना चाहता था। मैं जॉनी स्टैंबोली से मिला था जो वाल वेनिस के साथ स्कूल चला रहे थे और उन्होंने मेरी मदद की। मैंने कुछ बार रस्सियों को हिट किया और उन्होंने मुझे बताया कि कैसे जंप करते हैं। इसके अलावा उन्होंने मुझे हाथ मिलाना और इज्जत देना भी सिखाया था।WWE में बड़ा नाम बन चुके हैं हैप्पी कॉर्बिनRyan Satin@ryansatinComing soon to #OutOfCharacter! Round two with both @BaronCorbinWWE and @CarmellaWWE SUBSCRIBE open.spotify.com/show/2cZXuHprF…28523Coming soon to #OutOfCharacter! Round two with both @BaronCorbinWWE and @CarmellaWWE 2️⃣SUBSCRIBE ⏩ open.spotify.com/show/2cZXuHprF… https://t.co/zVp8XlkxXjहैप्पी कॉर्बिन ने WrestleMania 32 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और उन्होंने आखिरी में केन को एलिमिनेट करते हुए आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीता था। इसके बाद से वह लगातार WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा हैं। वह रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी फिउड में रह चुके हैं। पूर्व यूएस चैंपियन ने कंपनी में अपने स्टेटस को लेकर कहा,मैं NXT में तीन साल से कुछ अधिक के समय तक रहा। मैं जीरो से वहां तक गया और फिर मेन रोस्टर डेब्यू करके मैंने टीवी पर सफलता हासिल की है। मैं अपने पूरे करियर में टीवी पर रहा हूं। हर कैरेक्टर को आगे जाने का मौका मिला और इसे टीवी पर जगह दी गई जो मेरे हिसाब से अहम है। मेरा मतलब है कि रोमन, सैथ या फिर रैंडी ऑर्टन के अलावा और कितने लोग हैं जो यह कह सकते हैं कि वे लगातार टीवी पर रहते हैं?WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।