Yahoo News की रिपोर्ट के अनुसार हार्डकोर रैसलिंग लैजेंड टेट्सो सेकिगावा, जिन्हें रिंग में मिस्टर पोगो के नाम से जाना जाता हैं, उनकी जापान में मौत हो गई। 66 वर्षीय पोगो की हाल में अस्पताल में बैक सर्जरी हुई थी, जिसके बाद दिमाग में इन्फेक्शन के कारण उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा। भले अब वो इस दुनिया का हिस्सा न हो, लेकिन फिर भी वो हार्डकोर रैसलिंग का अभिन्न हिस्सा हमेशा रहेंगे। अपने देश जापान में उन्होंने कई बड़ी प्रोमोशन के लिए रैसल किया,जिसमें न्यू जापान प्रो रैसलिंग, फ्रंटियर मार्शल आर्ट्स रैसलिंग, W*ING और बिग जापान प्रो रैसलिंग शामिल हैं। जापान के बाहर पोगो ने कनाडा और यूएस में भी जाकर रैसलिंग की, जिसमें स्टैमपेड रैसलिंग और कई अमेरिकन प्रोमोशन शामिल है। मिस्टर पोगो ने जिन बड़े नामों के साथ रैसलिंग की, उनमें जेक रॉबर्ट्स, रिक फ्लेयर, हार्ले रेस, ब्रेट हार्ट, टेरी फंक, केविन सुलिवन और डायनामाइट किड शामिल हैं। हालांकि उनका सबसे यादगार मैच हार्डकोर आइकॉन अतुशीओनिटा से हुए थे, जिनके साथ उन्होंने बेहतरीन मैच लड़ें। डेथमैच लड़ना अंत में पोगो के करियर की पहचान बन गया। डबल हैल डेथ मैच, जोकि उन्होंने टेरी फंक के साथ 1996 में लड़ा था, उसमें पोगो की गर्दन टूट गई थी और उन्हें सेमी रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी। हालांकि पोगो ने रिंगमें एक बार फिर वापसी की, लेकिन पोगो ने वापस आकर आधिकारिक तौर पर अपने रिटायरमेंट का एलान किया। मौत के समय मिस्टर पोगो का इनरिंग करियर 45 सालों का रहा। इस वीडियो में फैन्स पोगो के करियर का सबसे यादगार मैच देख सकते हैं, जो उन्होंने टेरी फंक के खिलाफ लड़ा। उस मैच में खतरनाक एक्शन और ब्लड देखने को मिला था और कमज़ोर दिल वाले इस वीडियो को ना देखें:
मिस्टर पोगो ने फैन्स को एंटरटेन करने के लिए अपनी पूरी जान लगा दी थी और इसी वजह से उन्हें हार्डकोर लैजेंड कहा जाता है। उन्होंने आने वाली कई जनरेशन के रैसलर्स को मोटिवेट वेट किया और वो सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं। जरुर अब वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा ही हमारे बीच में रहेंगी। उनके जैसा दूसरा रैसलर शायद दोबारा ना मिलें।