हार्डी बॉयज ने स्मैकडाउन लाइव पर इतिहास रच दिया है। मैट हार्डी और जैफ हार्डी ने स्मैकडाउन पर द उसोज़ के चैलेंज पर दिखा दिया कि WWE की बेस्ट ब्रदर्स टीम कौन हैं। हार्डी बॉयज ने उसोज़ को हराकर WWE में एक बार फिर से टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया। आपको बता दें कि 9वीं बार टैग टीम टाइटल को WWE में हासिल किया है।स्मैकडाउन लाइव में उसोज़ ने हार्डी ब्रदर्स को खुला चैलेंज दिया था जिसके जवाब में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ। भले ही उसोज़ रैसलमेनिया पर अपना टाइटल बचाने में सफल रहे थे, लेकिन WWE की सबसे अनुभवी और शानदार टैग टीम के खिलाफ उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जैफ हार्डी ने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए उसोज़ ब्रदर्स को आपस में ही लड़ा दिया।IT'S NO JOKE.The #HardyBoyz are your NEWWWWW #SDLive #TagTeamChampions! #TagTeamTitles pic.twitter.com/rxxMVu7eYt— WWE (@WWE) April 10, 2019इसके बाद मैट हार्डी ने जे उसो पर हमला बोलते हुए उन पर अपनी फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल करना चाहा, लेकिन पहली बार तो जे बच गए। हालांकि, दूसरी बार वह खुद को बचा नहीं सके और मैट की फिनिशिंग मूव का शिकार हो गए। इसके साथ ही हार्डी बॉयज ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को जीत लिया।WWE इतिहास में हार्डी बॉयज एकमात्र ऐसी टीम है जिन्होंने वर्ल्ड टैग टीम टाइटल, WCW टैग टीम टाइटल, रॉ टैग टीम टाइटल और स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल जीत चुकी हैं। विश्व की सबसे बेहतरीन टैग टीम में से एक मानी जाने वाली इस जोड़ी ने सिंगल्स प्रतियोगिता में भी अपना जलवा दिखाया है।The #HardyBoyz are now the only duo in @WWE history to hold the World Tag Team Titles, The WCW Tag Team Titles, The #RAW Tag Team Titles AND The #SDLive #TagTeamTitles in their storied careers. #SDLiveAfterMania @MATTHARDYBRAND @JEFFHARDYBRAND— WWE Stats & Info (@WWEStats) April 10, 2019.@WWE #TagTitle wins for the #HardyBoyz:World Tag: July 1999World Tag: Sept. 2000World Tag: Oct. 2000World Tag: March 2001WCW Tag: Oct. 2001World Tag: Nov. 2001World Tag: April 2007#RAW Tag: April 2017Tonight, they challenge The @WWEUsos for the #SDLive Tag Titles.— WWE Stats & Info (@WWEStats) April 10, 2019स्मैकडाउन पर जैसे ही दोनों भाइयों ने टैग टीम टाइटल पर कब्जा जमाया लार्स सुलिवन ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी। सुलिवन ने दोनों भाइयों पर हमला बोल दिया और उन्हें बुरी तरह मारा और उनकी बड़ी जीत की खुशी को खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।