हार्डी बॉयज़ ने रैसलमेनिया 33 में वापसी कर सभी को चौंका दिया था। उसके बाद मैट हार्डी और जैफ हार्डी लगातार रॉ में नजर आए हैं और पिछले हफ्ते लाइव इवेंट्स का भी हिस्सा रहे थे। मैट हार्डी और जैफ हार्डी WWE रॉ टैग टीम डिवीजन का फुल टाइम हिस्सा बन गए हैं। WWE ने हार्डीज़ का नाम इस हफ्ते होने वाले लाइव इवेंट्स से हटा दिया है। हार्डीज़ शुक्रवार और शनिवार को हाउस ऑफ हार्डकोर में नजर आएंगे। हार्डी बॉयज़ 90 और 2000 के दशक की सबसे फेमस टैग टीमों में से एख रही है। दोनों ने मिलकर एज-क्रिश्चियन और डडली बॉयज़ के खिलाफ जबरदस्त टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच दिए। WWE छोड़ने के बाद हार्डीज़ को इंडिपेंडेंट सर्किट पर काफी सफलता मिली। WWE चाहती है कि हार्डीज हाउस ऑफ हार्डकोर की अपनी पहली की डेट्स को जल्द से जल्द खत्म कर लें। इस रैसलिंग प्रोमोशन को WWE लैजेंड टॉमी ड्रीमर द्वारा चलाया जाता है। इस शो में हिस्सा लेने की वजह से हार्डीज WWE के लाइव इवेंट्स में शिरकत नहीं कर पाएंगे। द हाउस ऑफ हार्डकोर शो Flo Slam वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। WWE यूनिवर्स की ओर से हार्डीज़ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। जैफ हार्डी ने करीब 7 साल रॉ में पहला सिंगल्स मैच लड़ा और 7 साल बाद ही ये दोनों भाई की जोड़ी रॉ के लाइव इवेंट में नजर आई थी। हार्डी बॉयज़ का सामना पेबैक पीपीवी में सिजेरो-शेमस के साथ होगा। जहां दोनों स्टार्स अपना टैग टीम टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।हार्डी बॉयज़ ने रैसलमेनिया 33 में वापसी करते हुए सिजेरो और शेमस, कैस और एंजो, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ को फैटल 4 वे लैडर्स मैच में हराया था।