मैट हार्डी और जैफ हार्डी फिलहाल WWE रॉ के टैग टीम चैंपियन हैं। हाल ही में हार्डी बॉयज़ इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रोमोशंस के शोज़ में नजर आए, जिनकी बुकिंग हार्डीज़ द्वारा WWE में साइन किए जाने से पहले की गई थी। मैट हार्डी ने हाल ही में ट्वीट कर जानकारी दी कि हार्डीज़ करीब 7 साल बाद WWE रॉ के लाइव इवेंट्स का हिस्सा होंगे। जैफ हार्डी और मैट हार्डी ने रैसलमेनिया 33 के दौरान WWE में वापसी की थी और टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए लैडर मैच में जीत हासिल की थी। रैसलमेनिया में जीत के बाद दोनों भाई रॉ के फेमस चेहरों में शुमार हो गए। TNA के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद हार्डीज़ ने WWE में आना का फैसला किया लेकिन अपनी वापसी को सरप्राइज़ के तौर पर रखा। दोनों ने अपनी इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रोमोशन की बुकिंग को कैंसिल नहीं किया, जिससे किसी को भी ना लगे कि उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। मैट हार्डी ने हाल ही में ट्वीट कर WWE का शुक्रिया अदा किया क्योंकि WWE ने उन्हें दूसरे प्रोमोशन पर रैसलिंग करने की अनुमति दी थी। हार्डीज़ ने ये बुकिंग WWE द्वारा साइन किए जाने से पहले ही कर ली थी। .@WWE is graciously allowing us to fulfill our previously booked dates- 4/8 @IWCwrestling 4/21 & 4/22 @HouseofHardcore 4/29 @PWS_Wrestling_ — Matt Hardy #DELETE (@MATTHARDYBRAND) April 5, 2017 उसके बाद मैट हार्डी ने ट्विटर पर एक और जानकारी दी कि हार्डीज़ रॉ के लाइव इवेंट्स में काम करते हुए नजर आएंगे। #BrotherNero & I will be present at these #RAW events FORTHCOMING- Fri-Providence, RI Sat-Champaign, IL Sun-Cincinnati, OH Mon-Columbus, OH — Matt Hardy #DELETE (@MATTHARDYBRAND) April 12, 2017 ये रैसलमेनिया 33 के बाद पहले लाइव इवेंट्स होंगे, सुपरस्टार शेकअप की वजह से रॉ और स्मैकडाउन के नए स्टार्स परफॉर्म करते हुए दिखेंगे। हार्डीज़ द्वारा किए गए एलान के बाद एक बात स्पष्ठ है कि वो पार्ट टाइम रैसलर के तौर पर WWE में नहीं आए हैं। रैसलमेनिया के बाद WWE के पहले पीपीवी पेबैक में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हार्डीज़ का सामना शेमस- सिजेरो की जोड़ी के साथ होगा।