हार्डी बॉयज़ पर फिल्माई जाएगी WWE 24 डॉक्यूमेंट्री

मैट हार्डी की पत्नी रेबी हार्डी के एक गुप्त ट्वीट से खुलासा हुआ है कि हार्डी बॉयज़ पर WWE 24 डाक्यूमेंट्री फिल्माया जा रहा है। हार्डी बॉयज़ ने इस वर्ष की शुरुआत में WWE में वापसी की और रैसलमेनिया 33 में रॉ टैग टीम टाइटल जीता। शेमस और सिजेरो से एक्सट्रीम रूल्स में हारने के बाद से अभी तक कोई भी बड़ा फ्यूड देखने को नहीं मिला है, जैफ हार्डी की चोट के बाद मैट ने जेसन जॉर्डन के साथ मिलकर काम कर रहें हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने मंडे नाइट रॉ में मैट की वापसी के बारे में बताया।

पिछले हफ्ते, पूर्व TNA सुपरस्टार और मैट हार्डी की पत्नी, रेबी स्काई ने सोशल मीडिया पर एक इमेज पोस्ट की, जिसमें हार्डीज़ के संभावित WWE 24 बनाये जा रहें डाक्यूमेंट्री के बारे में पता चला। स्काई ने उन आलोचोकों को आड़े हाथ लिया जिन्होंने कहां था कि मैट के स्पष्टवादी होने की वजह से WWE उन्हें नहीं रखेगा। हार्डीज़ की WWE 24 डाक्यूमेंट्री के बारे में इस वर्ष की शुरुआत में ही पता चल गया था, हालांकि हमें 24 शो में क्या होगा यह नहीं पता है, लेकिन WWE नेटवर्क पर अन्य 24 डाक्यूमेंट्रीज की तरह यह शो भी WWE में हार्डीज़ की वापसी और उनके पूरे करियर के इर्द-गिर्द घूमेगा। जबकि जैफ अभी भी घायल हैं, ऐसा लगता मैट हार्डी अपने बेहद सफल गिमिक के साथ हमारे टीवी स्क्रीन पर वापस आएंगे। मैट बैटल ऑफ वेइरोड्स में ब्रै वायट के साथ फ्यूड के लिए तैयार हैं। लेखक: निशांत जयराम, अनुवादक: तनिष्क सिंह

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment