Wrestling Inc की रिपोर्ट के अनुसार WWE लाइव इवेंट के लिए क्रिस जैरिको को प्रमोट किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस जैरिको 30 जून और 1 जुलाई को होने वाले लाइव इवेंट में नज़र आ सकते हैं। जैरिको इस समय अपने बैंड फोजी के साथ टूर पर है और उनका WWE में आखिरी मैच यूएस चैंपियनशिप के किए केविन ओवंस के साथ हुआ। उसके बाद से जैरिको ने बैंड के टूर के कारण WWE से थोड़े समय के लिए ब्रेक ले रखा है। Wrestling Inc के अनुसार 30 जून और 1 जुलाई को होने वाला लाइव इवेंट जापान में होगा और अब इसमें क्रिस जैरिको का नाम एडवर्टाइज़ किया जा रहा है। अगर उन विज्ञापन को सच माने, तो जापान में होने लाइव इवेंट में एक बार फिर फैंस को क्रिस जैरिको एक्शन में दिख सकते हैं। इन रिपोर्ट को सच इसलिए भी माना जा रहा है, क्योंकि फोजी का टूर 24 जून खत्म हो रहा है और उसके बाद वो WWE के लाइव इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं।