WWE पेबैक 2017 पर रैंडी ऑर्टन अपनी नई WWE चैंपियनशिप का पूर्व चैंपियन ब्रे वायट के खिलाफ बचाव करेंगे, जोकि एक हाउस ऑफ हॉरर मैच होगा। Cageside Seats ने दावा किया है कि यह मैच वास्तव में स्मैकडाउन पर अगले पे-पर-व्यू बैकलैश पर होना था, लेकिन अंतिम समय में ब्रे वायट के रॉ में जाने के बाद इसे पेबैक में कराने का फैसला किया गया है।
आपको बता दें कि रैंडी ऑर्टन ने सबसे बड़े शो रैसलमेनिया 33 पर ब्रे वायट को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया था। यह मैच रैसलमेनिया 33 के सारे मैचों में सबसे ज्यादा निराशजनक था, ऐसा माना जा सकता है।
मंडे नाइट रॉ पर हुए सुपरस्टार शेकअप में ब्रे वायट को रॉ ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है, लेकिन जब WWE ने पेबैक पर हाउस ऑफ हॉरर मैच की पुष्ठि की, तो फैंस को इसके बाद ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच फिउड के अंत ने उनको निराश छोड़ दिया।
हालांकि ब्रे वायट हमेशा से रीमैच चाहते हैं, लेकिन ब्रे वायट के आखिरी समय में रॉ में शामिल करने के बाद कंपनी को रुख देखना होगा।
रैंडी ऑर्टन बनाम ब्रे वायट हाउस ऑफ हॉरर मैच के लिए रॉ के एक्सक्लूसिव पेबैक पे-पर-व्यू के लिए कार्ड पर है, जबकि रैंडी ऑर्टन स्मैकडाउन का हिस्सा हैं और ब्रे वायट रॉ का।
हमें लगता कि इसे WWE पर छोड़ देना चाहिए कि आखिर हाउस ऑफ हॉरर मैच क्या है। WWE पिछले कई सालों से नई गिमिक को लाने में कोई हिचक नहीं रखता है, लेकिन पिछले साल एम्बोज़ असाइलम मैच को फैंस और आलोचकों ने व्यापक रुप से इस पर ध्यान दिया था।
इसी कड़ी में वायट और ऑर्टन की फिउड भारी-भरकम गिमिक के कारण आलोचना करने के लिए आ चुकी है। इससे पहले रैसलमेनिया 33 पर यूज किए गए ग्राफिक्स के इस्तेमाल पर भी काफी मजाक उड़ा था। हाउस ऑफ हॉरर मैच दोनों के लिए एक नए विकास के रुप में हो सकता है।
लेखक:हेराल्ड मैथ अनुवादक: अंकित कुमार
Published 14 Apr 2017, 10:00 IST