एलिनिमेशन चैंबर से पहले WWE की बड़ी गलती सामने आई है। WWE के अंदर काम कर रहे किसी व्यक्ति ने WWE.COM में एक फोटो डाल दी। जिसमें फिन बैलर की फोटो भी थी। और वो ये भूल गए की फिन बैलर के चैंबर में जाने का एलान अभी तक नहीं हुआ है। अब इस बात से पहले ही ये पता चल गया है कि चैंबर में अंतिम सुपरस्टार के तौर पर फिन बैलर जाएंगे। चैंबर में क्वालीफाई के लिए पहला मैच जॉन सीना और फिन बैलर के बीच हुआ था। फिन बैलर ये मैच हार गए थे। दो हफ्ते पहले ये मैच हुआ था। लेकिन कंपनी ने अंतिम प्लान के मुताबिक अगले हफ्ते फैटल 4वे मैच रख दिया था। और इस मैच जो जीतेगा वो एलिनिमेशन चैंबर के लिए क्वालीफाई करेगा। ये मैच अपोलो क्रूज, ब्रे वायट, मैट हार्डी और बैलर के बीच है। ये मैच चैंबर में अंतिम सुपरस्टार की एंट्री के लिए है। और जो इस मैच को जीतेगा वो ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को चुनौती देगा। केन सिर्फ इस मैच में नहीं है। क्योंकि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उन्हें बुरी तरह पीटा था जिसके बाद वो पिछले कुछ हफ्तों से नजर नहीं आ रहे है। जॉन सीना पहले सुपरस्टार है जिन्होंने एलिनिमेशऩ चैंबर के लिए क्वालीफाई किया था। अगले हफ्ते होने वाले फैटल 4 वे मैच में विजेता का पहले ही खुलासा WWE.COM ने कर दिया। अगले हफ्ते रॉ में फैटल 4 वे मैच होगा। और जो इस मैच को जीतेगा वहीं एलिनिमेशन चैंबर में होने वाले मैच में अंतिम स्थान के तौर पर क्वालीफाई करेगा। लेकिन WWE नें ये गलती पहले ही कर दी है। और जीतने वाले सुपरस्टार के नाम का खुलासा कर दिया है। कंपनी आजकल ग्राफिक्स बनाकर एलिनिमेशन चैंबर को प्रमोट कर रही है। लेकिन ये भारी गलती उन्होंने कर दी है।