कल हुए रॉ में समाओ जो ने रोमन रेंस के साथ डैब्यू मैच लड़ा। समाओ जो ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की दखल के बाद स्पीनिंग यूरेनेज सुप्लैक्स लगाकर रोमन पर जीत दर्ज की। सबसे खास बात ये है कि जो मसल बस्टर मूव का इस्तेमाल कर नहीं जीते। अगर देखा जाए तो अपने डैब्यू मैच में उनका मसल बस्टर मूव को इस्तेमाल करना बनता है। क्या WWE ने इस मूव को बैन कर दिया है ? समाओ जो मसल बस्टर का इस्तेमाल करीब 1 दशक से कर रहे हैं। इस मूव की वजह से जून 2015 में टायसन किड को गंभीर चोट लगी थी और उनका करियर खत्म हो गया। एक इंटरव्यू के दौरान रैसलिंग लैजेंड ब्रेट हार्ट ने कहा था कि मसल बस्टर एक बेहद ही खतरनाक मूव है। हार्ट ने आगे बोलते हुए कहा कि समाओ जो के मूव में लापरवाही है। हार्ट ने मसल बस्टर की तुलना ओवन हार्ट के रिवर्स पाइल ड्राइवर से की, जिसकी वजह से स्टीव ऑस्टिन की गर्दन टूट गई थी। हालांकि मसल बस्टर मूव में सेफ्टी का ध्यान दिया जाता है। जो का हाथ विरोधी की गर्दन का बचाव करता है। समाओ अपने विरोधी को उठाकर कमर के बल गिरा देते हैं। यह भी पढ़ें:बिना किसी पार्ट टाइम रैसलर के WrestleMania 33 का मैच कार्ड पिछले हफ्ते समाओ जो की वजह से सैथ रॉलिंस को चोट लग गई थी। WWE इतने खतरनाक रैसलर पर थोड़ा लगाम लगाने की कोशिश करेगी। ऐसा भी हो सकता है कि विंस मैकमैहन ने खुद ही इस मूव पर लगाम लगा दी हो। NXT में बहुत बार इस मूव का इस्तेमाल किया गया है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की रिपोर्ट के मुताबिक WWE ने नहीं माना था कि समाओ जो के मूव और उनकी गलती की वजह से टायसन किड को चोट लगी है। आगे आने वाले हफ्तों में इस बात के संकेत मिल जाएंगे कि क्या सच में WWE ने मसल बस्टर को बैन कर दिया है? ऐसे में समाओ जो किसी दूसरे फिनिशर का इस्तेमाल करते हुए दिख सकते हैं।