नेगेटिव: अनचाही तुलना
Ad
इसी साल शिंस्के नाकामुरा ने डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ अपना मुख्य रॉस्टर डेब्यू किया और उनका ये डेब्यू पूरी तरह से फीका रहा। हालांकि मैं ये नहीं मानता कि स्मैकडाउन रॉस्टर ने शिंस्के नाकामुरा को बर्बाद कर दिया लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो ये मानते हैं और उन्हें लगता है कहीं असुका के साथ भी ऐसा न हो। ऊपर से दोनों की तुलना उनके मैचेस को लेकर भी की गई। जहां असुका का एमा के खिलाफ मैच नाकामुरा और ज़िगलर के खिलाफ मैच से काफी छोटा रहा। वहीं किसी भी मौके पर एमा, असुका के लिए खतरा नहीं लगी। लेकिन डॉल्फ ज़िगलर, शिंस्के नाकामुरा के लिए खतरा दिखाई दे रहे थे। असुका की पहचान केवल उनकी बुकिंग पर निर्भर नहीं है। दर्शकों को उनके काम पर भरोसा दिखाना होगा। कई दर्शक असुका के दोनों मैच से उनसे प्रभावित नहीं दिख रहे हैं।
Edited by Staff Editor