पॉजिटिव: जैसा वो NXT में थीं, मुख्य रॉस्टर में वैसी ही हैं
अच्छी बात ये है कि असुका NXT में जैसी थी, मुख्य रॉस्टर में उन्हें वैसा ही रखा गया है। TLC में वो थोड़ी धीमी थी लेकिन वो चोट से वापसी कर रही थी। उन्हें कोई नया गिमिक या फिर अजीब सा नाम नहीं दिया। लेकिन NXT के उल्ट उनके मूव्स में कोई कमी नहीं हैं। TLC पर मैं उनके जंपिंग एम्बर का इंतज़ार कर रहा था। मुझे अगली रात रॉ पर उसे देखने मिला। असुका के मैचेस उनके NXT के मैचों जैसे ही हैं। हालांकि उनके स्क्वाश मैचेस को लेकर अभी भी बहस चल रही है लेकिन यहां पर वो NXT जैसा हाल नहीं है। NXT में वो लोकल रैसलर को स्क्वाश किया करती थी। एवा मारिया भी एक समय पर उनकी विरोधी थी। यहां पर गोल्डबर्ग से उनकी तुलना करना भी सही नहीं हैं क्योंकि दोनों के दौर, रैसलर्स और परिस्थिति में जमीन आसमान का फर्क है। वैसे भी अगर भविष्य में एमा के स्तर को बढ़ाना है तो उसे यहां से किया जा सकता है।