केजसाइज सीट्स के मुताबिक द रॉक फिर से रैसलिंग के लिए रिंग में उतर सकते हैं क्योंकि द रॉ के लिए रैसलमेनिया 35 में मैच बुक किया जा सकता है। अगर ग्रैंड स्टेज पर मैच तय किया जाता है तो जायज बात है कि द रॉक अब WWE में आते रहेंगे। 8 बार के पूर्व WWE चैंपियन लंबे समय से रैसलिंग से दूर है, लेकिन कभी कभी वो अपनी दस्तक WWE में देते रहते हैं। रैसलमेनिया 32 के दौरान द रॉक ने एरिक रोवन को कुल 6 सैकेंड में मात दी थी। इसके बाद वायट फैमिली ने रॉक के ऊपर अटैक किया था। जॉन सीना ने आकर द रॉक का साथ दिया और वायट फैमिली की धुनाई कर दी। इन दोनों के आने के बाद फैंस का जोश एरिना में देखने ही बनता था। द रॉक अपने हॉलीवुड करियर में काफी बीजी है, उनकी हाल ही में स्काइस्क्रैपर फिल्म रिलीज हुई है। द रॉक फैंस के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक है। द रॉक की लोकप्रियता WWE के साथ साथ पूरे वर्ल्ड में है। अब फैंस एक बार फिर चाहते हैं कि वो रिंग में वापसी करें। द रॉक की दुश्मनी को सुपरस्टार जॉन सीना के साथ काफी पंसद किया गया था।। द रॉक और सीना का दो बार मैच हुआ था जिसमें एक बार द रॉक जीते एक बार सीना। सीना की जीत के बाद द रॉक ने उनको अपनी विरासत सौंप दी थी। अब रॉक की वापसी अगर रैसलमेनिया 35 में होती है तो काफी दिलचस्प नजारा होगा। ग्रैंड स्टेज पर मैच होगा तो इससे कंपनी को फायदा होगा ही लेकिन द रॉक की WWE के प्रति वफादारी भी साबित हो जाएगी। द रॉक की कई अच्छी पिक्चर अभी आने वाली है। इस साल तकरीबन अभी 7-8 पिक्चर उनकी फैंस के सामने आएंगी। अब देखना होगा कि हॉलीवुड से समय निकाल कर कैसे रिंग में वापसी करते हैं।